Child fell into a muddy drain, डेढ़साल का बच्चा गिरा कीचड भरे नाले में SDRF कर रही सर्चिंग
Child fell into a muddy drain, A one and a half year old child fell into a muddy drain and SDRF is searching for him
Child fell into a muddy drain, देहरादून पटेल नगर थाने के पीछे बहने वाले नाले में आज डेढ़ वर्ष का बच्चा नाले में गिर गया इस घटना की सूचना आज 4 दिसम्बर 2024 को CCR देहरादून द्वारा SDRF को दी गयी जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता बताई गई।
इस सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से SI रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर ज्ञात हुआ कि यह घटना रात्रि की है ,हारून बस्ती डेरा खास निवासी कृष्ण का डेढ वर्षीय बेटा कृष नाले में गिर गया था।
SDRF टीम द्वारा थाने के पीछे नाले में संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अभी बच्चे का पता नही चल पाया है। टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है।