१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य

10th Junior National Target Ball Championship

१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप जनपद रोहतक हरियाणा में 24 जून से 27 जून 2023 का आयोजन किया गया।

१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य
१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य

१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में भारत भूषण के दिशा निर्देशन में गई उत्तराखंड राज्य की टारगेट बॉल की टीम ने कांस्य पदक जीतकर जनपद के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया
१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड टीम को कांस्य पदक जिताने में रुड़की के खिलाड़ी विशाल के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया
१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप की विजेता टीम को 1 जुलाई को सुबह 10 बजे राणा स्पोर्ट्स एकेडमी रुड़की में सम्मानित किया जाएगा।

१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप टीम के साथ ही सीएम राणा चेयरमैन तथा नीलम पाल सचिव उत्तराखंड को भी स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया

१०वी जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप को भारी बारिश के चलते मैदान में पानी भर जाने के कारण 1 दिन पूर्व 27 जून की शाम को ही संपन्न कराया गया ।

एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी एके सैनी नेशनल चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की बालक बालिकाओं की 21 टीमों ने प्रतिभाग किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *