DM Bageshwar, सशक्त पत्रकारिता श्रेष्ठ समाज की रीढ होती हैं- जिलाधिकारी बागेश्वर

DM Bageshwar, Strong journalism is the backbone of a good society – District Magistrate Bageshwar

DM Bageshwar, नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बागेश्वर में सम्पन्न।

नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 14 जून को उत्तराखंड कुमाऊं मंडल के जिला बागेश्वर में आयोजित किया गया।

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी के साथ उत्तराखंड की विभिन्न जिला इकाईयों से चुने गये पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथग्रहण की। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

DM Bageshwar, सशक्त पत्रकारिता श्रेष्ठ समाज की रीढ होती हैं- जिलाधिकारी बागेश्वर
oplus_2

पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण, DM Bageshwar, बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा कराई गई। बागेश्वर के माधव बैंकेट हाल में आयोजित शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने उत्तम कार्यक्रम के लिए एनयूजे के पत्रकारों को बहुत शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगांई
जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगांई 

उन्होंने कहा सशक्त पत्रकारिता श्रेष्ठ समाज की रीढ होती हैं,उन्होंने कहा सशक्त और पार्दर्शिता के साथ की गई पत्रकारिता चीजों और घटनाओं को ठीक से समझ कर सही दिशा को चुनने में सहायक होती है।

DM Bageshwar, ने कहा एनयूजे ने समाज के विभिन्न वर्गों और वरिष्ठतम पत्रकारों को सम्मानित कर बेहतरीन कार्य किया है, इस अवसर पर यूनियन की पत्रिका उत्तर पथ का भी जिलाधिकारी बागेश्वर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने विमोचन किया।

oplus_2
DM Bageshwar, सशक्त पत्रकारिता श्रेष्ठ समाज की रीढ होती हैं- जिलाधिकारी बागेश्वर
DM Bageshwar, सशक्त पत्रकारिता श्रेष्ठ समाज की रीढ होती हैं- जिलाधिकारी बागेश्वर

इस अवसर पर बागेश्वर जिले के लिए वर्षा से पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जिले के लिए अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले सामाजिक लोगों, खेल और अन्य प्रतिस्पर्धाओं से जुड़े छात्र छात्राओं और प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह, शाल और पुष्प माला अर्पित कर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

oplus_2

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष तथा दिशा और दशा पर विषय विशेषज्ञों ने अपने बेहद प्रभावशाली और सारगर्भित विचार रखे।

कार्यक्रम में बागेश्वर के नगरपालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सहित शहर के गणमान्य लोग और प्रदेश भर से पहुंचे सैकड़ों पत्रकारों ने शिरकत की।

oplus_2
oplus_2

बागेश्वर की जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष शंकर पांडे ने सभी आये हुए मेहमानों का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा

बागेश्वर में प्रदेश स्तर का कार्यक्रम करना काफी बड़ी चुनौती थी। आयोजन के सफल होने को लेकर मन में शंका भी थी, लेकिन जिला कार्यकारिणी के सामूहिक प्रयास से बेहतरीन कार्यक्रम हो सका।

शानदार कार्यक्रम के लिए पूरी जिला कार्यकारिणी बधाई की पात्र है। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से प्रदेश कार्यकारिणी के दीपक पाठक और जगदीश उपाध्याय की मेहनत सर्वोपरि है।

कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने से लेकर आयोजन स्थल चयन, संसाधन जुटाने में इनका अहम योगदान रहा। उनकी हिम्मत और समर्पण से ही कार्यक्रम हो सका।

जिला कार्यकारिणी के पंकज डसीला, महेश गढि़या , मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, कुलदीप मटियानी , लता प्रसाद , नीरज पांडेय , बसंत चंदोला , कमल कांडपाल , विद्या ने अथक मेहनत से कार्यक्रम के आयोजन का ढांचा खड़ा करने में मदद की और इसे अंत तक सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।

नरेंद्र रावत और हरीश कालाकोटी ने भी कार्यक्रम में उप​स्थित होकर संगठन की श​क्ति को बढ़ाया। इस सफल आयोजन को कराने के लिए कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य और संरक्षक केशव भट्ट और प्रदेश प्रतिनि​धि सदस्य संजय साह के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ जनों की समझ और उचित सलाह के बिना यह संभव नहीं था। एनयूजे के प्रदेश संरक्षक त्रिलोक भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने भी जिला कार्यकारिणी को कार्यक्रम के लिए हरसंभव मदद और हौसला प्रदान किया।
वृहद कार्यक्रम के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप सहयोग करने वाले सभी पदा​धिकारियों, सदस्यों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।

By Shashi Sharma

Shashi Sharma Working in journalism since 1985 as the first woman journalist of Uttarakhand. From 1989 for 36 years, she provided her strong services for India's top news agency PTI. Working for a long period of thirty-six years for PTI, he got her pen ironed on many important occasions, in which, by staying in Tehri for two months, positive reporting on Tehri Dam, which was in crisis of controversies, paved the way for construction with the power of her pen. Delivered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *