घनघोर बारिश से हरिद्वार बेहाल, और बदसूरत हुआ।
अन्नेकी हेतमपुर का पुल टूटा, जगह जगह पेड धराशाई।
आज 13 जुलाई को फिर से तड़के से हो रही घनघोर बारिश ने हरिद्वार के हाल बेहाल और सूरत बदसूरत कर दी है।
रानीपुर मोड़ सहित तमाम कालोनियां कनखल ज्वालापुर, लक्सर रुड़की में बुरे हालात है।
भारी बारिश से अन्नेकी हेतमपुर का मुख्य पुल टूट गया है, जिससे इस ओर के कई क्षेत्रों का सम्पर्क टूट गया है, देखें वीडियो:-
लक्सर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और ट्रेनों में फंसे यात्रियों को पुलिस भोजन पानी की व्यवस्था दे रही है।
रुड़की में मुख्य डाकघर थाना सिविल लाइन रुड़की के पास भारी वर्षा के कारण सड़क पर पेड़ टूट कर गिर गया है स्थानीय पुलिस एवं फायर यूनिट रुड़की द्वारा आवश्यक संसाधनों की सहायता से पेड़ को काटकर किनारे कर दिया गया है मूसलाधार बारिश के मध्य काम करना काफी जोखिम पूर्ण था हालांकि अब तक पुलिस टीम ने बाधित सड़क मार्ग पर यातायात खोल दिया है।
भारी वर्षा के कारण मनसा देवी पैदल मार्ग पर पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया था हरिद्वार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी के माध्यम से पेड़ को साइड कर बाधित रोड़ को खुलवाया गया।
बीते रोज हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने लक्सर क्षेत्र का दौरा कर वहां की बद हाली का जायजा लिया।