भारतीय वायुसेना का मिग 21 सोमवार को सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ में दुर्घटना ग्रस्त हो कर दो मकानों की छत पर जा गिरा।
सूरत से उडान भरने के कुछ ही देर के बाद ये हादसा हो गया, दुर्घटना के समय दो मकानों की छत पर तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे।
हादसे से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि एक पुरुष की मौत अस्पताल में हो गई, तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि मिग 21के पायलट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई,पायलट को सेना ने मौके से एयर लिफ्ट कर लिया है।
तीनों मृतक अलग-अलग परिवारों से बताये जा रहे हैं तीनों परिवारों को सरकार ने पांच पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है जबकि हादसे दो मकान भी पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।