Kanwar Mela, DGP Uttarakhand, डीजीपी उत्तराखंड ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद,सफल हो मेला, करी फरियाद
Kanwar Mela, DGP Uttarakhand, took blessings of Maa Ganga, made a request for the Mela to be successful.
मेले में राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों सहित अन्य ईकाइयों के 7 हजार सुरक्षाकर्मीयों की तैनाती – डीजीपी
हरकी पैड़ी पर मातहत पुलिस ऑफिसर्स सहित की मां गंगा की पूजा आरती
गंगा पूजन में आईजी लाॅ एड आर्डर निलेश आनंद भरणे सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद।
Kanwar Mela, DGP Uttarakhand, डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ ने कांवड मेले के पहले दिन हरिद्वार में हरकी पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा आरती की और कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न कराने को प्रार्थना की।
आज 11 जुलाई को कांवड मेले के पहले दिन डीजीपी दीपम सेठ ने कांवड़ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया।
मां गंगा से आशीर्वाद के दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीजीपी ने मां गंगा के दुग्धाभिषेक के बाद हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर हरकी पैड़ी की सुरक्षा उपायों को भी परखा।
उन्होंने गंगा घाट पर ही मिडिया से बातचीत करते हुए कहा मेले की चाकचौबंद व्यवस्था के लिए हम पिछले एक महीने से ज्यादा समय से प्रयास रत है, हमारी आस्था का प्रतीक है ये मेला सुरक्षित और व्यवस्थित हो इसके लिए राज्य और केन्द्र की सुरक्षा एजेंसियों, तथा अन्य इकाईयों के कुल 7 हजार सुरक्षाकर्मीयों की तैनाती की है।
हम सीमावर्ती जन पदों और राज्यों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा की दृष्टि से यातायात की दृष्टि से लगातार सम्पर्क में हैं और कामना करते हैं कि मेला सकुशल संपन्न हो।#Kanwar Mela, DGP Uttarakhand