Mansa Devi staircase route closed,मंसा देवी सीढ़ी मार्ग श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा कारणों से बंद।
Mansa Devi staircase route closed, for devotees due to security reasons.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने सीसीआर हरकी पौड़ी से लेकर मनसा देवी उड़न खटोला गए तक किया स्थलीय निरीक्षण।
सड़क के किनारे बनी नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण एवं लगाई गई दुकानों को नगर निगम एवं पुलिस को दिए तत्काल हटाने के निर्देश।
हरकी पौड़ी के पास सुभाष घट एवं नाई सोता घाट पर पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों को तुरंत हटाने के निर्देश
जल्द होगी हर की पौड़ी क्षेत्र के व्यापारियों के साथ नगर निगम,पुलिस एवं एचआरडीए की बैठक ।
Mansa Devi staircase route closed, मंसा देवी मंदिर दुर्घटना का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए,नगर क्षेत्रांतर्गत एवं हरकी पौड़ी,मनसा देवी,अपर रोड पर किए गए अतिक्रमण का आज बृहस्पति वार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने सड़क किनारे बनी नालियों के ऊपर लगी दुकानों को तत्काल नगर निगम एवं पुलिस को हटाने के निर्देश दिए ,कहा कि सड़क किनारे नालियों के ऊपर किसी भी तरह से अतिक्रमण न हो जिससे कि यातायात बाधित हो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरकी पौड़ी के पास स्थित सुभाष घाट एवं नाई सोता घाट पर पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों को भी दिए हटाने के निर्देश।
उन्होंने हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत जो भी अवैध रूप से दुकानें संचालित हो रही है उन्हें भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को अवैध तरीके से कब्जा किये गये स्थानों के भूमि अभिलेखों को जांच करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों के संबंध में संबंधित व्यापारियों के साथ बैठक करने के निर्देश पुलिस,नगर निगम, एचआरडीए एवं उप जिलाधिकारी को दिए।
मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत मंदिर को जाने वाली सभी सीढ़ी मार्ग को बंद करने और अपर रोड से मनसा देवी उड़ान खटोला तक मार्ग में दुकानदारों द्वारा लगाई गई त्रिपाल को तत्काल हटाने के निर्देश भी जारी किए, तथा झूलते विद्युत तारों को भीं दुरस्त करने के दिए निर्देश दिए।
इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाएगा इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाएगा ,उन्होंने यह भी कहा कि जो दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही है ऐसी दुकानों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह,एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह,अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ,सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ यातायात एसपी बलूनी, एसएचओ हरिद्वार रितेश शाह,हरकी पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।