Water level of Ganga is rising, हरिद्वार में लगातार भारी बारिश से खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर।
Water level of Ganga is rising, Due to continuous heavy rains, the water level of Ganga is rising towards the danger mark.
हरिद्वार जिलामुख्यालय रोशनाबाद में सर्वाधिक 95 mm भारी से भारी वर्षा दर्ज की गई।
Water level of Ganga is rising, जनपद हरिद्वार सहित उपर पर्वतीय इलाकों में पिछले लगभग पंद्रह घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान 294 मीटर की ओर बढ चला है।
आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक गंगा का जलस्तर 293.10 मीटर आंका गया, लगतार जारी वर्षा और येलो एलर्ट को देखते हुए अभी गंगा के जलस्तर में वृद्धि की संभावना देखी जा रही है, आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक मात्र 2 घंटे में हरिद्वार में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि देखी गई है।
4 अगस्त को देर शाम शुरू हुई भारी वर्षा ने जनपद हरिद्वार के जिला मुख्यालय रोशनाबाद में सर्वाधिक 95 mm वर्षा दर्ज की गई , लक्सर में 85 mm, भगवान पुर में 58 mm, रुड़की में 50 mm और हरिद्वार में 42 mm वर्षा रिकार्ड की गई ।
हरिद्वार के जिलाधिकारी म्यूर दीक्षित विभिन्न माध्यमों से नदियों के जल स्तर, वर्षा, जल भराव आदि से संबंधित पल–पल की जानकारियां हासिल कर रहे हैं उन्होंने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को फील्ड में बने रहने के निर्देश दिए हैं तथा स्थापित बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने हरिद्वार आने वाले यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से नदी तटीय इलाकों से दूर रहने व निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील की है।