केदारनाथ मंदिर के पीछे ग्लेशियर के पास मिला एक अज्ञात शव।
दुर्गम स्थितीयों में SDRF ने किया बरामद
आज 28 जुलाई को श्री केदारनाथ मंदिर के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
केदारनाथ पुलिस चौकी ने मंदिर के पीछे ग्लेशियर पर गदेरे में दिखाई दे रहे शव को सामान्य रुप से निकाला जाना असम्भव था।
पुलिस चौकी केदारनाथ मंदिर ने शव दिखाई देने की सूचना SDRF को दी और मांग की चूंकि रास्ता अत्यंत दुर्गम है अतः SDRF टीम की आवश्यकता है।
ग्लेशियर के गघेरे में दिखाई दे रहे शव के बारे में कहीं किसी तरह की लापता होने की कोई सूचना नहीं थी।
केदारनाथ मंदिर पुलिस की सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से SDRF टीम SI धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में जिला पुलिस के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
मंदिर के पीछे ग्लेशियर के गघेरे की दूरी जहां शव दिखाई दे रहा था, मंदिर से लगभग 4 किमी की खड़ी चढ़ाई व अत्यधिक दुर्गम स्थान पर था।
SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में मौके पर पहुँचकर उक्त शव को निकालकर स्ट्रैचर के माध्यम से श्रीकेदारनाथ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया।
जिला पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
चार किलोमीटर दुर्गम रास्ते से शव को बाहर निकालने में SDRF टीम का 1. SI धर्मेंद्र पंवार,2. ASI हरीश बंगारी,3. HC प्रेम सिंह,4. आरक्षी दीपक सिंह,5. आरक्षी अरविंद सिंह,6. आरक्षी जगदीश सिंह,7. आरक्षी अनिल सिंह शामिल थे।
देखें वीडियो:-