Haridwar Dehradun railway route closed, हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग बंद , देहरादून और ऋषिकेश से हरिद्वार और हरिद्वार से देहरादून जाने वाली कई गाड़ियां रुकी।
Haridwar Dehradun railway route closed, many trains going from Dehradun and Rishikesh to Haridwar and Haridwar to Dehradun stopped.
काली मंदिर को भी पहुंची बड़ी क्षति, रेल सुरक्षा शेड पूरी तरह ध्वस्त।
Haridwar Dehradun railway route closed, हरिद्वार से देहरादून रेलयात्रा आज सुबह से बाधित है, हरिद्वार में भीमगोड़ा काली मंदिर के नीचे रेलवे लाइन पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने से रेल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
हरिद्वार में मनसा देवी पर्वत के ठीक नीचे भीमगोड़ा स्थित काली मंदिर पर आज सोमवार को सुबह तडके भर-भरा कर भारी मात्रा में मलबा ठीक मंदिर के उपर गिर गया जिससे मंदिर के प्रांगण में ही बना एक छोटा शिवमन्दिर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, और प्राचीन मुख्यमंदिर को भी काफी क्षति हुई है।
गनीमत यह रही कि घटना के कारण रेलवे लाइन से सटे हुए सड़क मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को कोई हानि नहीं पहुंची, जबकि इस सड़क पर बड़ी संख्या में आवागमन लगातार जारी रहता है।
आज सुबह हरिद्वार में हुई भारी वर्षा के दौरान ये हादसा हुआ, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि भीमगोड़ा काली मंदिर के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण रेलवे लाइन बाधित हो गई है सूचना प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है,बा़धित हुए रेलवे लाइन से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, युद्धस्तर पर मलबा हटाने को देखते हुए हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग के शीघ्र ही खोल दिये जाने की संभावना है।