Bus crashes, उत्तराखंड चंबा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त,2 की मौत, 17 गम्भीर घायल।
Bus crashes, near Chamba in Uttarakhand, 2 dead, 17 seriously injured.
SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 23 यात्री थे बस में सवार,बस चंबा से ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार आ रही थी
Bus crashes, उत्तराखंड टिहरी जनपद के चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही बस Uk 14 PA 0555 विश्वनाथ की बस जिसमें लगभग 23 यात्री सवार थे, चंबा के आमखेड़ा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में बस के ड्राइवर सहित एक सवारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 17 सवारीयां गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है।

आज 10 सितम्बर 2025 को दोपहर 11 बजे से साढ़े 11के बीच घटी इस दुर्घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से SDRF टीम को दी गई, सूचना मिलते ही SDRF टीम पोस्ट कोटी कॉलोनी से अपर उपनिरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे।
एसडीआरएफ द्वारा प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। बस में लगभग 23 यात्री सवार थे। इनमें से 17 लोग गंभीर रूप से घायल, 4 लोग सामान्य रूप से घायल हुए तथा 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया।
गंभीर रूप से घायल 17 व्यक्तियों में से 6 को देहरादून अस्पताल रेफर किया गया है जबकि मृतकों को निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया।