Jorge Everest,मसूरी क्षेत्रान्तर्गत जॉर्ज एवेरेस्ट पर खाई में गिरने से एक पर्यटक की मौत
दिल्ली से ऋषिकेश मसूरी घूमने आया था युवक
SDRF ने खतरनाक पहाड़ियों से किया शव बरामद
Jorge Everest,दिल्ली कल्याणपुरी का रहने वाला युवक
उमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय ब्रहम कुमार, उम्र- 29 वर्ष,अपने 3 अन्य साथियों के साथ 3 August को दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था और आज तीनों दोस्त ऋषिकेश से मसूरी घूमने आए हुए थे।
Jorge Everest,शाम जॉर्ज एवेरेस्ट के दुर्गम रास्ते पर पत्थर से पैर फिसलकर अनियंत्रित होने से युवक लगभग 750 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
शाम को डायल 112 द्वारा SDRF को अवगत कराया गया कि मसूरी क्षेत्रान्तर्गत जॉर्ज एवेरेस्ट में एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है।
सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्रधारा से HC सुशील कुमार के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
Jorge Everest,SDRF रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच रोप की सहायता से खाई में उतरकर उक्त युवक तक पहुँच बनाई। युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त युवक के शव को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया।
मृतक उमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय ब्रहम कुमार, उम्र- 29 वर्ष, निवासी- डिंडखेड़ा, थाना- कोंदला, जिला- साम्बली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हाल निवासी- कल्याणपुरी, दिल्ली बताया गया,Jorge Everest