Aisna, राज्य में आईसना की बड़ी उपलब्धि, सूचिबद्धता समिति में स्थान,पत्रकारों में होगा नई ऊर्जा का संचार
Aisna, Aisna’s major achievement in the state, place in the listing committee, will infuse new energy among journalists.
Aisna, उत्तराखंड 13 नवंबर 2025 गुरुवार को GID रेस्टोरेंट हरिद्वार रोड देहरादून पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय स्तर संगठन ऑल इंडिया स्माल न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन (आईसना)-(भारत के राजपत्र में अधिसूचित) के उत्तराखंड इकाई के प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह को सूचना विभाग उत्तराखंड सरकार में प्रिंट मीडिया विज्ञापन सूचीबद्धता समिति का सदस्य बनने पर तथा शमशेर सिंह के आईसना के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बैठक आयोजित की गई।


इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह टोनी द्वारा की गई । जिसमें पत्रकारों के हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए साथ ही बैठक के दौरान सभी सदस्यों को नई दिशा निर्देश देने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए गए।
बैठक का संचालन संगठन के सहसचिव अफरोज खां ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शमशेर बिष्ट एवं प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह को सभी ने बधाई देकर स्वागत किया।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ संरक्षक उत्तराखंड इकाई के गुरदीप सिंह टोनी ने कहा कि ऑल इंडिया स्मॉल पेपर्स एसोसिएशन (आइसना ) हर पत्रकार के हितों के लिए कार्य करने वाला पत्रकार संगठन है, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया की आईसना एसोसिएशन का उदेश्य है की किसी भी पत्रकारों के हितों का हनन न हो इसके लिए आइसना कार्य करती है, आइसना के रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी ने पत्रकार हितों की रक्षा के उद्देश्य से इस संगठन को बनाया है। और इसकी इकाई पूरे देश के विभिन्न राज्यों मे है, यही नहीं भारतीय प्रेस परिषद में भी आइसना के दो सदस्य है, और बड़े बड़े राजनायक भी आइसना के सदस्य है,
इस मौके पर उत्तराखंड के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ उसकी संख्या बल होती है, उनका प्रयास रहेगा की वह आइसना का विस्तार पूरे प्रदेश के हर जिले मे करेंगे, जिससे की राज्य के हर जिले के पत्रकारों को आइसना के साथ जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर आइसना के प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह के उत्तराखंड सरकार के सूचना विभाग मे विज्ञापन अनुश्रवण समिति मे बतौर सदस्य चुने जाने पर अपने शीर्ष नेतृत्व आईसना राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो उनका आशीर्वाद मिला है, यह उत्तराखंड में संगठन की बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा की प्रदेश के किसी भी पत्रकार को कोई भी समस्या हो वह उनसे सीधे संवाद कर सकता है, उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकलने की पूरी कोशिश की जायेगा, सूचना विभाग द्वारा जल्द ही प्रिंट मीडिया सूचीबद्धता की बैठक होने वाली है जिसमें सभी समाचारों पत्रों से जुड़े पत्रकारों को निराश नहीं होना पड़ेगा।
साथ ही सोमपाल ने कहा प्रदेश अध्यक्ष बिष्ट के आने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा, और वह पूर्व सैनिक होने के साथ साथ एक कुशल राजनायक भी है, उन्होंने कहा जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सूचना विभाग के महानिदेशक से शिष्यचर भेंट की जाएगी।
इस अवसर पर आईसना उत्तराखंड इकाई के सरक्षक गुरदीप सिंह टोनी , प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ,कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, सह सचिव अफरोज खां, प्रवक्ता संदीप गोयल,मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक रावत, नीरज पाल, पुष्कर सिंह नेगी, सोनू उनियाल, मेघा गोयल, नेहा गोयल, जितेंद्र नय्यर, विशाल बेनीवाल, अजय कुमार, एडवोकेट सतवीर सिंह, सलीम खान, प्रदीप कुमार, प्रदीप भंडारी, बसंत पंत, अरिफ श्रीमती सरिता अग्रवाल, सविता थलवाल , पूनम आर्य, जावेद खान, बाबू हसन , अनिल आनंद, बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।