*महिला सुरक्षा हेल्पलाइन हरिद्वार*
*पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर महिला सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम आयोजित*
*महिला सुरक्षा हेल्पलाइन जनपद हरिद्वार द्वारा एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण*
*नशे की रोकथाम तथा साइबर अपराधों के प्रति हुई विस्तृत चर्चा*
आज दिनांक 22.12.2025 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा जितेन्द्र चौधरी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक सदर/पुलिस लाइन सुश्री निशा यादव की उपस्थिति में पुलिस लाइन रोशनाबाद, हरिद्वार में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मियों/सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षकों म0का0 शोभा, म0का0 सुष्मिता एवं म0का0 रितू द्वारा आत्मरक्षा की बुनियादी एवं महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी देते हुए व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा तकनीकों का डेमो प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के आत्मविश्वास एवं मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं सक्षम बनाना रहा।
कार्यक्रम में पीएमएस स्कूल, द ऑक्सफोर्ड स्कूल, न्यू सेंट थॉमस स्कूल, नवोदय विद्यालय तथा सिडकुल स्थित मिल्टन एवं मास्कोर्ड कंपनियों की बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
इसके अतिरिक्त, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन उ0नि0 अंजना चौहान, उ0नि0 ममता मखलोगा द्वारा जानकारी प्रदान की गई। नशा एवं साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु साइबर सेल से उ0नि0 प्रकाश चन्द, है0का0 योगेश कैन्थोला, एएचटीयू टीम से का0 मुकेश तथा एएनटीएफ टीम से म0का0 चांदनी द्वारा भी जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जनपद के समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क प्रभारी एवं अन्य महिला पुलिसकर्मगण उपस्थित रहे।