Mansadevi blueprint,बदल जाएंगी हरिद्वार मानसादेवी की तस्वीर,सौन्दर्यीकरण का खाका तैयार
Mansadevi blueprint,Picture of Haridwar Mansadevi will change, blueprint for beautification ready
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में हुई बैठक
Mansadevi blueprint,हरिद्वार:जल्द ही हरिद्वार के प्रख्यात मानसा देवी मंदिर की पुरानी तस्वीर बदल जाएगी,अभी तक जो तस्वीरें मनसादेवी की नजर में पड़ते ही किसी पहचान की मोहताज नहीं होती थी अब बदलने वाली है |
अब अमूलचूल परिवर्तन की तैयारी जिला प्रशासन कर चुका है इस संदर्भ में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में मंसादेवी के सौन्दर्यीकरणMansadevi blueprint, के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मनसा देवी मंदिर एक सिद्धपीठ है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन वर्षभर लगा रहता है, लेकिन जब मंसादेवी में विशेष पर्वों आदि में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, तो उस समय यहां की स्थिति काफी विकट हो जाती है। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से मंसादेवी का सौन्दर्यीकरण,Mansadevi blueprint, बहुत आवश्यक है।
उन्होंने इस सम्बन्ध में मंसादेवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि मंसादेवी के सौन्दर्यीकरण को जल्दी ही कार्य रूप में परिणत किया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक सेठ, डिजायइनर रक्षित पाण्डे, मंसादेवी ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे,Mansadevi blueprint,
जय हो मां मनसा देवी मां सबका कल्याण हो 🙏