Historical Satikund,ऐतिहासिक सतीकुंड के सौन्दर्यीकरणके आदेश , जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
historical Satikund,Orders for beautification of historical Satikund, District Magistrate inspected
सती कुंड में फिर से खिलेंगे कमल, और बड़ी लाइटों से चमकेगा सती कुंड
Historical Satikund,हरिद्वार:कनखल में सती कुंड का सौन्दर्यीकरण इस प्रकार किया जाये कि सतीकुण्ड का पूरा इतिहास उसमें आ जाये, हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल ने शुक्रवार को सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से कनखल स्थित सतीकुण्ड का निरीक्षण करने के बाद निर्देश दिये कि यह स्थान ऐतिहासिक है इसका बड़ा महत्व है,इसी को ध्यान में रखते हुए इसमें लाइटिंग की इस तरह की व्यवस्था की जाये कि पूरा सतीकुण्ड फोकस हो तथा वह दूर से ही दिखाई दे।
Historical Satikund,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि पहले सतीकुण्ड में एक गूल के माध्यम से पानी आता था, जिससे पूरा कुण्ड पानी से भरा रहता था, जिसमें चारों तरफ कमल खिले रहते थे, लेकिन बाद में वह गूल किसी वजह से बन्द हो गयी तथा इसका पानी का स्रोत बन्द हो गया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि गूल सहित इस पूरे Historical Satikund,सतीकुण्ड का सर्वे करा लिया जाये तथा इसका सौन्दर्यीकरण इस प्रकार किया जाये कि सतीकुण्ड का पूरा इतिहास उसमें आ जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि इसमें लाइटिंग की इस तरह की व्यवस्था की जाये कि पूरा सतीकुण्ड फोकस हो तथा वह दूर से ही दिखाई दे।
Historical Satikund, सतीकुण्ड का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने निकट ही स्थित प्राचीन सती मन्दिर का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निदेश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, बीडीओ रूड़की दीपक सेठ, डिजायइनर रक्षित पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे,Historical Satikund,