19वीं, उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस की विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू
19th, Various competitions of 19th Uttarakhand Regional Inter-Tribal/Bahini Police started
एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता एवं प्रथम मास्टर्स पुलिस एथलेटिक इवेंट 2023 का हरिद्वार में आयोजन
आज 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता एवं प्रथम मास्टर्स एथलेटिक इवेंट 2023 का शुभारम्भ हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घघाटन पुलिस
उपमहानिरीक्षक पीएसी जन्मेजय खंडूरी ने समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे
प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रुप में भारत माता मंदिर के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी महाराज, मदरहुड विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर अनुज शर्मा भी उपस्थित थे।
आज हुए कार्यक्रमों मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने समस्त जनपदों एवं वाहिनियों से आई टीमों के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। समस्त टीमों द्वारा अपनी-अपनी ध्वजाओं के साथ मार्च पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को मान-प्रमाण दिया।
खेल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस के 16 टीमों के 272 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
मेजबान 40वीं वाहिनी के टीम कप्तान कान्स्टेबल सुशील कुमार द्वारा समस्त टीमों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता मे खेल भावना एवं ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की शपथ दिलवाई गयी।
शपथ के उपरान्त आयोजन समिति के सचिव प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी हरिद्वार के अनुरोध पर मुख्य अतिथि जन्मेजय खंडूरी द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़ते हुए प्रतियोगिता के विधिवत शुभारम्भ की घोषणा की।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन सबसे पहले पुरूषों की 800 मीटर दौड़ का आयोजन कराया गया, जिसमें आरक्षी सूरज नयाल 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर प्रथम, आरक्षी सार्थक 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वितीय एवं आरक्षी हिमांशु पाल एस0डी0आर0एफ0 जौलीग्रान्ट देहरादून के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
इसके बाद हुई महिलाओं की 800 मीटर दौड़ स्पर्धा मे प्रथम स्थान महिला आरक्षी ममता खाती जनपद अल्मोड़ा, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी राधिका 31वीं वाहिनी पीएसी एवं तृतीय स्थान म0आ0 कंचना 40वीं वाहिनी पीएसी के द्वारा प्राप्त किया गया।
महिलाओं की ही 200 मीटर दौड़ मे 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की महिला आरक्षी आशा भट्ट द्वारा प्रथम स्थान, जीआरपी की महिला आरक्षी ऊषा साहनी द्वारा द्वितीय स्थान तथा जनपद अल्मोडा की महिला आरक्षी ईमला बोरा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
अगली प्रतियोगिता हैमर थ्रो पुरूष श्रेणी मे आरक्षी शिव कुमार जनपद चमोली द्वारा प्रथम स्थान, आरक्षी उम्मेद सिंह 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा द्वितीय स्थान तथा आरक्षी सुशील कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में आरक्षी सुधान्शु 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्रथम स्थान, आरक्षी गौरव विष्ट 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा द्वितीय स्थान एवं आरक्षी किशन राणा 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
पुरूषों की लम्बी कूद में आरक्षी शक्ति शर्मा जनपद देहरादून द्वारा प्रथम स्थान, आरक्षी अमित राज 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर द्वारा द्वितीय स्थान एवं आरक्षी पिंन्टू शर्मा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एंकरिंग का कार्य दलनायक कमल सिंह, कंचन सकलानी एवं आरती कोहली द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान ओलंपियन निरीक्षक मनीष रावत भी उपस्थित रहे, जिनकी प्रेरणादायी उपस्थिति से प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों में अलग ही ऊर्जा का संचार देखने को मिला। अच्छा खेल दिखा रहे खिलाड़ियों का उपस्थित दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से लगातार उत्साहवर्धन किया।
आयोजन के दौरान तकनीकी सहायता और रेफरी का कार्य अन्तर्राष्ट्रीय कोच गुरूफूल सिंह, निरीक्षक मनीष रावत ओलंपियन, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रविन्द्र रौतेला, नीरज शर्मा, हेमराज; स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, मुकेश रावत एथलैटिक कोच उत्तराखण्ड पुलिस, पंकज डिमरी, विक्रम सिंह तोमर, मोहम्मद आरिफ, समीर, नीशू, देवेन्द्र शर्मा एवं प्रेम सिंह एथलेटिक्स टीम द्वारा किया जा रहा है।
आज प्रतियोगिता के दौरान आयोजन सचिव प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सुश्री अरूणा भारती उपसेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, प्रेमलाल शाह, अध्यक्ष; पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन, नरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष; आम आदमी पार्टी , श्रीमती सुबाली गुरंग जिला क्रीडा अधिकारी, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत , जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन हरिद्वार, ओम प्रकाश प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, दलनायक विरेन्द्र सिंह कठैत, कैलाश शर्मा, महिपाल सिंह बिष्ट, श्रीमती अनुपमा राणा, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, प्रधानलिपिक श्रीमती चरनजीत कौर, वाहिनी मीडिया प्रभारी पीसी श्री सोहन जोशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विडियो देखिए –