SDRF,चीला दुर्घटना में वार्डन आलोकी की तलाश जारी, SDRF कर रही सर्च
SDRF,Search continues for Warden Aloki Cheela accident, SDRF is searching
SDRF, एसडीआरएफ द्वारा जारी घटना की अपडेट के अनुसार,चीला रेंज में हुई वाहन दुर्घटना में 10 व्यक्ति वाहन में सवार थे।
जिसमें से 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि 05 व्यक्ति घायल और 01 लापता है घटना में 1- शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)की मौके पर ही मृत्यु हो गई इनके साथ ही 3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी),4- कुलराज सिंह ( कार कम्पनी अक्षा ग्रुप दिल्ली) शामिल हैं, जबकि घायलों में
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)
3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है।
दुर्घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि में आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) लापता है। लापता की तलाश में SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दुर्घटना में मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है SDRF
पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है,SDRF