Missing warden, SDRF के डीप डायवर्स आज शक्ति नहर में करेंगे, लापता वार्डन आलोकी की तलाश
Missing warden, SDRF’s deep divers will search for missing warden Alok in Shakti Canal today.
Missing warden,चीला में वन अधिकारियों के साथ हुई दुखद दुर्घटना के बाद नहर में छिटक कर गिरी चीला रेंज वार्डन आलोकी का अभी तक कोई अता-पता नहीं है।
आज सुबह घने कोहरे और तेज ठंड के बीच SDRF की डीप डाइविंग टीम द्वारा शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर किया गया, Missing warden,
आज SDRF डीप डाइवर्स द्वारा वार्डन आलोकी की तलाश नहर के तल तक सर्चिंग कर की जाएगी।
मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में चीला नहर में वाहन दुर्घटना के दौरान, Missing warden, लापता महिला अधिकारी की तलाश में देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
कमान्डेंट SDRF द्वारा घटनास्थल का जायज़ा लेकर प्रभावी सर्च ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया गया जहाँ सर्चिंग के दौरान सफलता मिलने की प्रबल संभावना है, उनके द्वारा SDRF डीप डाइवर्स को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सोमवार को उत्तराखंड के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में एक दुःखद घटना में वन विभाग का वाहन ऋषिकेश व चीला के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, वाहन में 10 व्यक्ति सवार थे जिसमें से 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी एवं 05 व्यक्ति घायल हुए थे और 01 लापता है,Missing warden, जिसकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है। देखें वीडियो –