Vehicle accident, उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त,दो की मौत तीन घायल।
Vehicle accident, in Uttarkashi Chinyalisaur, two dead, tree injured.
SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन तीन महिलाओं सहित एक पुरुष को पहुंचाया अस्पताल
Vehicle accident, 22 फरवरी 2024 को थाना चिन्यालीसौड़ ने SDRF को सूचित किया गया कि बनचौरा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं।
सूचना पर SDRF टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई। देहरादून नम्बर का वाहन (UK07TA 9222) के अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।Vehicle accident,
वाहन में 5 लोग सवार थे, वाहन में सवार 3 महिलाओं व एक पुरुष को स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।
एक पुरुष जो कि वाहन चला रहा था का शव वाहन में ही फंसा हुआ था।
SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वाहन चालक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस के अनुसार एक महिला की स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मृत्यु हो गई,Vehicle accident,
घायलों में 1. विजय पुत्र वचन दास यग्राम कैन्थोगी तह. चिन्यालीसौड़,2. जगवीर पुत्र बलवीरदास, उम्र 35 वर्ष 3. सोहनदास, उम्र- 34 वर्ष। तथा दुर्घटना में मृतकों में
1.पदम दास पुत्र इलम दास, उम्र-38 वर्ष
2. रीता देवी पत्नी विजय, उम्र- 30 वर्ष शामिल थे,Vehicle accident