Y.S.S. Sanyasis’ visit, वाई.एस.एस. सन्यासियों का हरिद्वार दौरा, हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की में होगा व्याख्यान

Y.S.S. Sanyasis’ visit, to Haridwar, lectures will be held in Haridwar, Rishikesh and Roorkee

 

 कुलभूषण शर्मा

Y.S.S. Sanyasis’ visit, हरिद्वार 9 मार्च परमहंस योगानंद द्वारा स्थापित योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (वाई. एस. एस.)के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी सदानंद और ब्रह्मचारी सौम्यानंद उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की दौरे पर रविवार को पहुंच रहे है।

योगदा सत्संग ध्यान मंडली, हरिद्वार के संयोजक डॉक्टर राजीव कुमार शर्मा ने बताया की 10 मार्च को योगदा भक्तों के लिए हरिद्वार के बी एच ई एल इंटरनेशनल क्लब, सेक्टर -5 में सन्यासियों द्वारा संचालित एक दिवसीय ध्यान शिविर प्रातः8:30 बजे से सांय 6:30 बजे तक चलेगा ।

शिविर में देश के विभिन्न जगहों से आए योगदा भक्त भाग लेंगे,शिविर में स्वामी सदानंद योगदा शिक्षाओं पर कक्षाएं लेंगे।Y.S.S. Sanyasis’ visit

11 मार्च को ब्रह्मचारी सौम्यानंद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में “आनंदमय एवं सफल जीवन की कुंजी : क्रिया योग विज्ञान” विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। ब्रह्मचारी सौम्यानंद 2011 से योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सन्यासी हैं ,Y.S.S. Sanyasis’ visit

ब्रह्मचारी सौम्यानंद संन्यास लेने से पहले प्रख्यात नेत्र सर्जन थे, सौम्यानंद पहले भी कई एन जी ओ के साथ काम कर चुके है।

13 मार्च को ब्रह्मचारी सौम्यानन्द का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज , ऋषिकेश में साय 4 बजे से 6 बजे तक सार्वजनिक व्याख्यान रहेगा, 14 मार्च को ऋषिकेश योगदा ध्यान मंडली में स्वामी सदानंद के सानिध्य में सांय 6.30 से 7.30 तक सत्संग होगा । उसके बाद 15 मार्च को स्वामी सदानंद वापस रांची आश्रम के लिए रवाना हो जाएंगे।,Y.S.S. Sanyasis’ visit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *