भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार सेभविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

Bhavishyaभविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🏵️हर हर महादेव 🏵️

🙏🕉️ *आज का धर्म रक्षा पंचांग* 🕉️🙏
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार

*⛅दिनांक – 12 मार्च 2024*
*⛅दिन – मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2080*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – शिशिर*
*⛅मास – फाल्गुन*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – द्वितीया सुबह 07:13 तक तत्पश्चात तृतीया*
*⛅नक्षत्र – रेवती रात्रि 08:29 तक तत्पश्चात अश्विनी*
*⛅योग – शुक्ल सुबह 07:53 तक तत्पश्चात इन्द्र*

*⛅राहु काल – शाम 03:49 से 05:18 तक*

*⛅सूर्योदय – 06:34*
*⛅सूर्यास्त – 06:28*

*⛅दिशा शूल – उत्तर*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:15 से 06:03 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 से 01:13 तक*

*⛅अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12:26 से 01:13*

*⛅व्रत पर्व विवरण – श्री रामकृष्ण परमहंस जयंती (ति.अ.), पंचक (समाप्त – रात्रि 08:29), तृतीया क्षय तिथि ।*

*⛅विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
,Bhavishya

*🔹क्या करें क्या ना करें ?🔹*

*🔸१. अमावस्या, पूर्णिमा, संक्रांति, चतुर्दशी और अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल, लाल रंग का साग व काँसे के पात्र में भोजन करना निषिद्ध है ।*

*🔸२. रविवार के दिन अदरक भी नहीं खाना चाहिए ।*

*🔸३. कार्तिक मास में बैंगन और माघ मास में मूली का त्याग करना चाहिए ।*

*🔸४. सूर्यास्त के बाद कोई भी तिलयुक्त पदार्थ नहीं खाना बाहिए ।*

*🔸५. लक्ष्मी की इच्छा रखनेवाले को रात में दही और सत्तू नहीं खाना चाहिए । यह नरक की प्राप्ति करानेवाला है ।*Bhavishya

*🔸६. पहले रसदार चीजें खाये, बीच में गरिष्ठ चीजें खाये और अंत में पुनः द्रव पदार्थ ग्रहण करे । भोजन के बाद छाछ पीना आरोग्यदायी है परन्तु पानी पीना निषिद्ध है । इससे मनुष्य कभी बलहीन और आरोग्यहीन नहीं होता ।*

*🔸७. बायें हाथ से लाया गया अथवा परोसा गया अन्न, बासी भात, शराब मिला हुआ, जूठा और घरवालों को न देकर अपने लिए बचाया हुआ अन्न खाने योग्य नहीं है ।*

*🔸८. जो लड़ाई-झगड़ा करते हुए तैयार किया गया हो, जिसको किसीने लाँध दिया हो, जिस पर रजस्वला स्वी की दृष्टि पड़ गयी हो, जिसमें बाल या कीड़े पड़ गये हों, जिस पर कुत्ते की दृष्टि पड़ गयी हो तथा जो रोकर या तिरस्कारपूर्वक दिया गया हो, वह अन्न राक्षसों का भाग है ।*Bhavishya

*🔸९. अंजलि से या खड़े होकर जल नहीं पीना चाहिए ।*

*🔸१०. गाय, भैंस और बकरी के दूध के सिवाय अन्य पशुओं के दूध का त्याग करना चाहिए । इनके भी ब्याहने के दस दिन के अन्दर का दूध काम में नहीं लेना चाहिए ।*

*🔸११. ब्राह्मणों को भैंस का दूध, दही, घी और मक्खन नहीं खाना चाहिए ।*

*🔸१२. लक्ष्मी चाहनेवाला मनुष्य भोजन और दूध को बिना ढके न छोड़े ।*

*🔸१३. जूठे हाथ से मस्तक का स्पर्श न करे, क्योंकि समस्त प्राण मस्तक के ही अधीन है ।*

*🔸१४. बैठना, भोजन करना, सोना, गुरुजनों का अभिवादन करना और (अन्य श्रेष्ठ पुरुषों की) प्रणाम करना – ये सब कार्य जूते पहने हुए न करे ।*

*🔸१५. जो मैले वस्त्र धारण करता है, दाँतों को स्वच्छ नहीं रखता, अधिक भोजन करता है, कठोर बचन बोलता है और सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सोता है, वह यदि साक्षात् भगवान विष्णु भी हो तो उसे भी लक्ष्मी छोड़ देती है ।*Bhavishya

*🔸१६. उगते हुए सूर्य की धूप, चिता का धुआँ, वृद्धा स्त्री, झाडू की धूल और पूरी तरह न जमा हुआ दही इनका सेवन व फटे हुए आसन का उपयोग दीर्घायु चाहनेवाले पुरुष को नहीं करना चाहिए ।*

*🔸१७. अग्निशाला, देवता और ब्राहाण के समीप तथा जप, स्वाध्याय और मौजन व जल ग्रहण करते समय जूते उतार देने चाहिए ।*

*🔸१८. सोना, जागना, लेटना, बैठाना, खड़े रहना, घूमना, दौड़ना, कूदना, लॉधना, तैरना, विवाद करना, हँसना, बोलना, मैथुन और व्यायाम – इन्हें अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए ।*

*🔸१९. दोनों संध्या, जप, भोजन, दन्तधावन, पितृकार्य, देवकार्य, मल-मूत्र का त्याग, गुरु के समीप, दान तथा यज्ञ इन अवसरों पर जो मौन रहता है, वह स्वर्ग में जाता है ।*

*🔸२०. गर्भहत्या करनेवाले के देखे हुए, रजस्वला स्त्री से छुए हुए, पक्षी के खायें हुए और कुत्ते से छुए हुए अन्न को नहीं खाना चाहिए ।*
*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ग्रह्मखण्ड, अध्याय: २७)*

*🔸२१. शुक्रवार, रविवार, षष्ठी, सप्तमी, नवमी, अमावस्या, प्रतिपदा और संक्रांति के दिन आँवला नहीं खाना चाहिए ।*Bhavishya

*आँवला सेवन निषेध – कारण*
*षष्ठी – निःसंतान*
*सप्तमी – आयुष्य, घन, स्त्रीनाश*
*नवमी – आयुष्य नाश*
*शुक्रवार – दरिद्रता*
*रविवार – आयुष्य, धन, स्त्रीनाश*

*🔸रविवार और सप्तमी के दिन आँवले से स्नान करना भी वर्जित है । (पद्मपुराण: अध्याय ६२)*

*🔸लघुशंख स्मृति : ६८ व दालभ्य स्मृतिः १६४ के अनुसार भी सप्तमी को आँवला खाने से धन की हानि होती है ।*,Bhavishya

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
📲 9319038494
www.panditjiharidwarwale.com

🏵️Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से 🏵️

bhavishya vani every day from haridwar

हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com

Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇
सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
——————
समाचार what’s app करें-👇
Newsok24.com
https://chat.whatsapp.co

हमारे फेसबुक पेज:- Newsok24 पर देखें समाचार, शेयर और लाईक भी करना ना भूलें।
—————
समाचार मेल करें:-👇
newsok24.com@gmail.com

shashisharma669900@gmail.com
—————
LinkedIn-👇
https://www.linkedin.com/in/shashi-sharma-808a6437

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *