kidnapped found,हरिद्वार से अपहृत 3 साल की मासूम बरामद

kidnapped found, 3 year old innocent kidnapped from Haridwar found

पुलिस ने कडी मशक्कत कर शामली से किया सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता दबोचा

भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया था मासूम का अपहरण

kidnapped found, हरिद्वार में हरकी पैड़ी से 1 अप्रैल 24 को 3 साल की मासूम के अगवा हो जाने की खबर पूरे हरिद्वार में जंगल की आग की तरह फैल गई थी, पुलिस सहित हर कोई अपने स्तर पर बच्ची की तलाश में अपनी भूमिका निभाने में जुटा था, पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता के कई विडियो जारी किये गये थे आज पुलिस द्वारा बच्ची की शामली से बरामदगी की खबर जारी करते ही, खुशी और प्रशंसा दोनों ही का विस्तार है, अपहरणकर्ता बच्ची को भीख मंगवाने के इरादे से उठा ले गया था।kidnapped found,

kidnapped found,हरिद्वार से अपहृत 3 साल की मासूम बरामद
kidnapped found,हरिद्वार से अपहृत 3 साल की मासूम बरामद

घटनाक्रम के अनुसार संभव उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र पुत्र यादराम अपने बेटे के मुंडन के लिए हरिद्वार आया था इसी दौरान उसकी 03 वर्षीय बेटी कहीं लापता हो गई बच्ची के कहीं चले जाने संबंधी सूचना पर कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 249/24 धारा 363 आईपीसी दर्ज किया गया।,kidnapped found,

घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल विभिन्न अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथों में लिया।

शुरुआती दौर में घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चैक की गई तो बैग टांगे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। उक्त संदिग्ध की पहचान के लिए धरातल पर प्रयास करने के साथ ही हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया पेज का उपयोग कर जनसहयोग मांगा गया,kidnapped found,

लगातार की जा रही मेहनत में कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध आरोपी सुरेंद्र सिंह को शामली उत्तर प्रदेश दबोचते हुए अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

बच्चों को देखकर लोग भीख आसानी से दे देते हैं इसलिए अभियुक्त ने बच्ची का अपहरण भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया था।

मौजूदा व्यस्तताओं के बीच गंभीर मामले में पूरी तन्मयता से प्रयास कर बच्ची को सकुशल बरामद करने पर बच्ची के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा भी मुक्त कंठ से उर्जावान नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की,kidnapped found,

*नाम पता अभियुक्त*
सुरेन्द्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश
बच्ची को बरामद करने में जुटी पुलिस टीम में हरिद्वार SHO कुंदन सिंह राणा,SSI सतेंद्र सिंह बुटोला,SI संजीव चौहान,LSI निशा सिंह,ASI राधा कृष्ण रतूड़ी,ASI दीपक ध्यांनी,का0 मान सिंह नेगी,का0 निर्मल,का0 सुनील चौहान,का0 सतीश नौटियाल
का0 आनंद तोमर,का0 मुकेश (AHTU) शामिल थे, kidnapped found

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *