Hadsa, देहरादून से मसूरी घूमने गए 5 छात्र और छात्राओं की शनिवार को दर्दनाक मौत
Hadsa, 5 boys and girls who went to visit Mussoorie from Dehradun died tragically on Saturday
Hadsa,शुक्रवार को देहरादून से मसूरी घूमने गए छात्र-छात्राओं के एक दल की वापिस लौटते हुए,चुना खाल के निकट अचानक कार अनियंत्रित हो जाने के कारण गहरी खाई में गिर गई जिसमें एक छात्रा समेत पांच छात्रों की मौत हो गई|
hadsa,घटनाक्रम के अनुसार शनिवार सुबह 5:30 बजे रात मसूरी रुकने के बाद देहरादून लौट रहे छात्र-छात्राओं के दल की कर अचानक देहरादून मसूरी मार्ग पर चुना खाल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

Hadsa,घाट की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी,स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा|
दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया,hadsa,
Hadsa,मृतकों में एक युवती को तनु,और चार युवकों की पहचान देवांश प्रताप भाटी,अमर राणा,आशुतोष तिवारी, हरदयांश चंद्र के रूप में की गई|
जबकि एक अन्य युवती नैंसी गंभीर रूप से घायल है जिसका देहरादून में उपचार चल रहा है,Hadsa