दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या, शहर में सनसनी।
गंगा सप्तमी पर ज्वालापुर से पूरा परिवार हरकी पैड़ी गंगा पूजन में शामिल होने गया था, पीछे से वृद्ध महिला को घर में अकेली पाकर दो संदिग्धों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी।
घटना ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान की है तीर्थ पुरोहित परिवार हरकी पैड़ी गंगा सप्तमी के कार्यक्रम शिरकत करने गए थे, बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध युवकों ने घर में घुसकर किसी भारी चीज से बुजुर्ग के सिर पर हमला किया। जिससे उनकी मौत हो गई।
मौके पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर तथा कोतवाली ज्वालापुर की पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर लोगों से जानकारी ली।
घटनाक्रम के अनुसार 63 साल की अर्चना पत्नी स्वर्गीय उमाकांत निवासी मोहल्ला चाकलान मंगलवार को अपने घर पर अकेली थी।
हमले के दौरान जोर से चीखने की आवाज सुनकर पडोस में रहने वाले रिश्तेदार का बेटा छत के रास्ते घर पहुंचा तो वृद्धा अर्चना खून से लथपथ फर्श पर पड़ी मिली।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
घटना से पूरे शहर में सनसनी है।