Counting, लोक सभा निर्वाचन 2024 हरिद्वार सीट की मतगणना की तैयारी पूरी
Counting, Preparations for counting of votes for Lok Sabha Elections 2024 Haridwar seat complete
मतगणना स्थल 5 सेक्टरों में विभाजित, 4 सीओ और 10 एसएचओ रखेंगे निगरानी
मतगणना में लगे पुलिस फोर्स को एसएसपी ने किया ब्रीफ पुलिस के पुख्ता इंतजाम
मतगणना स्थल में मोबाइल ले जाना मना है।
Counting, लोकसभा सीट 5 हरिद्वार की मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज दिनांक 03/06/24 को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने समस्त फोर्स को सम्बोधित किया।
एसएसपी ने कल होने वाले लोकसभा चुनाव मतगणना को निर्विघ्न, सकुशल संपन्न कराने हेतु मतगणना में लगे पैरामिलिट्री, पुलिस फोर्स के कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, Counting,
मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे, मतगणना स्थल पर मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।
ड्यूटी में नियुक्त कर्मी बावर्दी दुरुस्त, प्रवेश कार्ड लेकर, समय से ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच कर अपनी ड्यूटी अच्छे से समझ लें कि क्या करना है क्या नहीं। कोई भी व्यक्ति Counting, मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा।
कानून व्यवस्था प्रभावित करने, मतगणना प्रोसेस आदि को लेकर कोई भी अमर्यादित अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही समस्त ड्यूटीरत कर्मियों को बताया गया कि जिस प्रकार से सभी लोगों ने आपसी समन्वय बनाते हुए लोकसभा चुनाव को अच्छे से संपन्न कराया है उसी प्रकार से हमें इस ड्यूटी को भी निर्विघ्न संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है,Counting
लोकसभा चुनाव की मतगणना सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मतगणना स्थल को 5 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें निम्न पुलिस बल तैनात रहेगा।
4 सीओ रैंक के अधिकारी, 10 एसएचओ अथवा एस ओ की तैनाती की गई है, इसके अलावा 56 एसआई और एएसआई, 92 हैड कांस्टेबल,319 कांस्टेबल,व 62 एल कांस्टेबल,एक कंपनी पीएसी,एक प्लाटून और एक सेक्शन की नियुक्ति की गई है।
अवसर पर एसपी सिटी स्वतंन्त्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर/ऑप्स शांतनु परासर, सीओ सिटी जूही मनराल , सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ,Counting बाईट एसएसपी 👇