Dodi Tal track, उत्तरकाशी- डोडीताल ट्रैक पर ट्रैकिंग को गये pwd के AE की हार्टअटैक से मौत।
Dodi Tal track, PWD AE who went for trekking on Uttarkashi- Dodi Tal track died of heart attack.
एसडीआरएफ ने किया एक ट्रैकर का रेस्क्यू दूसरे का किया शव बरामद
Dodi Tal track, 16 जून 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी ने डोडीताल ट्रैक पर पर्वतारोहण के लिए गए दो पर्वतारोहियों में से एक की हार्टअटैक आने से मृत्यु होने की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी।
Dodi Tal track, SDRF के अनुसार उत्तरकाशी निवासी तथा उत्तरकाशी में ही pwd में कार्यरत AE वीरेंद्र चौहान अपने एक अन्य साथी पर्वतारोही कांति नौटियाल, के साथ डोडीताल ट्रैक पर पर्वतारोहण के लिए गए थे जिनकी रास्ते में ही हार्टअटैक आने से मृत्यु होने की सूचना एनडीआरएफ ने दी।
जिला नियंत्रण कक्ष ने SDRF को बताया कि अगोड़ा क्षेत्र में डोडीताल ट्रेक पर गए 2 ट्रैकर में से एक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी है, जिसके शव को लाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है,Dodi Tal track
Dodi Tal track, जिला नियंत्रण कक्ष की सूचना पाते ही एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी दुर्गेश रतूडी के साथ मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा पैदल मार्ग से डोडीताल ट्रैक पर पहुँचकर आज 17 जून को एक ट्रैकर को सकुशल नीचे लाया गया, और दूसरे ट्रैकर के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
सकुशल रेस्क्यू किया गया व्यक्ति कांति नौटियाल, मातली, उत्तरकाशी का ही रहने वाला है, और मृतक व्यक्ति वीरेंद्र चौहान AE PWD, उत्तरकाशी में कार्यरत था,Dodi Tal track देखें वीडियो 👇
अत्यंत दुखद खबर 🙏🙏