हरकी पैड़ी पर शराब पीते पकड़े जाने पर खैर नहीं,
पुलिस की धरपकड़ और नगरनिगम का चालान होगा भुगतना
हरकी पैड़ी क्षेत्र में। शराब पीने वालों की। अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे शराबियों की धर पकड़ कर रही है तो नगर निगम शराब पीते हुए पकड़े जाने पर दो हजार रुपए का चालान काट रहा है
पिछली रात सोमवार की देर रात नगर निगम के एस आई सुमित ने हरकी पैड़ी पर शराब पीते दो लोगों के दो दो हजार रुपए के चालान काटे, एसके साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी में छुप कर सामान बेचते हुए दुकानदारों के भी चालान काटे गए |
4 जुलाई से शुरू होने वाले काँवड़ मेले को लेकर इन दिनों नगरनिगम प्रशासन का जबरदस्त रोल दिखाई दे रहा है नगर निगम के एम एन ए दयानंद सरस्वती के निर्देशन में चोबिस घंटे में
तीन बार शिफ्ट बदली कर हरकी पैड़ी सहित मेला क्षेत्र में सफाई का काम किया जा रहा है |