बेलड़ी पत्थरबाजी घटना में 33 गिरफ्तार सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज।

प्रदेश से बाहर की दर्जनों गाडियां एक ही जगह से बरामद, जांच जारी

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव स्वीकार नहीं, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे-एसएसपी हरिद्वार

ग्राम बेलडा में पत्थरबाजी की घटना में अब तक पुलिस ने 33 लोगों को धारा 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ग्राम बेलडा में कल रात हुई पत्थर बाजी की घटना में लोगों ने छतों से भी पत्थर बरसाए,आज पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए इलाके के तमाम घरों की छतों को खाली करा लिया है।
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार इलाके में यूपी 11 के नम्बरों की बीस से पच्चीस गाड़ियां भी बरामद की हैं जिन्हें कब्जे में लेकर जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में आखिरी एक ही जगह की गाड़ियां कैसे इकट्ठा हो गई,सीसीटीवी कैमरे और फुटेज को खंगाला जा रहा है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज प्रेस से बात चीत करते हुए के तथ्यों को खंगाला जा रहा है कि कहीं घटना के पीछे कोई और मामला तो नहीं है।
उन्होंने बताया हमारे दो इंस्पेक्टर ज्यादा घायल हुए हैं जो अभी अस्पताल में भर्ती है इंस्पेक्टर भगवान पुर और इंस्पेक्टर मंगलौर जिन्हें मल्टीपल फ्रैक्चर और हैडइंजरी है।
उन्होंने कहा पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है
उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में 3 मुकदमें पुलिस की ओर से और एक मुकदमा मृतक के चाचा की ओर से दी गई तहरीर पर 304 का दर्ज किया गया है, कुल 56 को नामजद किया गया है सैकड़ों अज्ञात, के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला/पथराव के संबंध में कोतवाली रुड़की में SI कर्मवीर (वादी) द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 393/23 धारा 147, 148, 341, 353, 392, 511 भा.द.वि. 14 नामजद ; SI दीप कुमार (वादी) द्वारा मु०अ०सं० 395/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353, 427, 436, 504, 506 भादवी नामजद 13 एवं SI बारु सिंह चौहान (वादी) द्वारा मु०अ०सं० 394/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353 भादवी में 29 नामजद, दर्ज कराए गए हैं। उपरोक्त अभियोगों में सैकड़ों अज्ञात हैं जिनकी तथ्यों के आधार पर तलाश जारी है।

सभी प्रकार के मैन्युअल और इलेक्ट्रॉनिक तथ्यों,सबूतों को एकत्र कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विवेचना प्रचलित है जल्दी ही और भी गिरफ्तारीयां सम्भव है। देखें वीडियो बाईट- एसएसपी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *