Kedarnath Rescue, अभी भी जारी है केदारनाथ रेस्क्यू आपरेशन आज भी 115 लोगों को किया गया रेस्क्यू।
Kedarnath Rescue, Kedarnath rescue operation is still going on, 115 people were rescued today also.
SDRF ने बचाये बेजुबान जानवर
7 अगस्त को रोंगटे खड़े कर देने वाले बहाव के बीच से बचाये गये कई साधू।
Kedarnath Rescue, आज 8 अगस्त को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर SDRF उत्तराखंड द्वारा लिंचोली हेलीपैड से 115 यात्रियों को सेरसी हेलीपैड पहुँचाया गया।
आज ही 8 जुलाई को घनसाली तहसीलदार द्वारा एसडीआरएफ को टीम को सूचित किया गया कि नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण कुछ पशु नदी के बीच में फंस गए हैं,
इस पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक दीपक कुनियाल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हुई,Kedarnath Rescue,
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त सभी पशुओं को नदी से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
वहीं बद्रीनाथ के पास चरण पादुका में फंसे साधुओं को एसडीआरएफ की टीम ने बहादुरी से रेस्क्यू किया,Kedarnath Rescue
7 अगस्त 2024 की शाम को कोतवाली बद्रीनाथ के पास कुछ साधु चरण पादुका के पास रास्ता भटक गए , इस घटना की सूचना पर उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम 07:10 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम ने कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर 03 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करते हुए मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को स्थितियां विपरीत मिली, साधु उफनती हुई तेज वेग से चलती बरसाती धारा के दूसरी ओर फंसे हुए थे, लेकिन टीम ने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए रुद्र रूप धारण किये हुए बरसाती धारा के बीच में फंसे साधुओं तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।Kedarnath Rescue,
टीम ने अपनी तत्परता और कुशलता से कार्य करते हुए, कुछ ही समय में चरण पादुका पहुंचकर वहाँ फंसे हुए साधुओं को सकुशल रेस्क्यू किया, बचाये गये साधुओं में
1. बाबा सर्वेश्वर, उम्र 32 वर्ष, निवासी खाम चौक।
2. जितेंद्र गिरी महाराज, उम्र 38 वर्ष।
3. शिवानंद सरस्वती, उम्र 31 वर्ष, निवासी पाताल गंगा लांची।
4. बाबा हरिलाल, उम्र 82 वर्ष, निवासी खाम चौक।
रेस्क्यू टीम ने इन साधुओं को सुरक्षित आश्रम में पहुँचाया ।
*रेस्क्यू टीम का विवरण:-*
1. Si दीपक सामंत
2. ASI मंगल भाकुनी
3. का0 हरीश गोस्वामी
4. का0 देवेंद्र लाल
5. का0 कृष्ण कार्की
6. का0 नरेंद्र लाल
7. का0 संदीप
8. पैरामैडिक्स राहुल भण्डारी
*जनपद टिहरी के नदी में फंसे पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने वाले
1 उपनिरीक्षक दीपक कुनियाल
2 आरक्षी हेमंत कुमार
3 आरक्षी राजेश सिंह
4 फायरमेन वीरेंद्र सिंह
5 आरक्षी सुरेंद्र सिंह
6 चालक चंदन थे,Kedarnath Rescue
Gud job 👍👍👍