Chain snatcher, जनपद में महिलाओं का चेन लुटेरा गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा
Chain snatcher, of women arrested in the district, Haridwar police successfully solved the case
लुटेरा निकला नाबालिक, भेजा बाल सुधारगृह
नशे का शौक, फिर बना अपराध की वजह, पकड़े गए किशोर पर 307 के दो मुकदमें भी हैं पहले से दर्ज
Chain snatcher, 3 सितंबर की सुबह कुछ घंटे के दरम्यान ही जनपद में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत अवधूत मंडल आश्रम के पास व कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत अज्ञात युवकों द्वारा महिलाओं को टार्गेट करते हुए लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया गया ।
जिसपर कोतवाली ज्वालापुर व गंगनहर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था
Chain snatcher, उपरोक्त दोनों घटनाओं से शहर से लेकर देहात तक सनसनी फैल गई। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी सिटी व एसपी देहात को प्रकरण के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Chain snatcher, जिस पर कोतवाली ज्वालापुर की गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास से विभिन्न सुराग जुटाकर मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए दिनांक 05/09/2024 को एक संदिग्ध बाल अपचारी को नियमानुसार संरक्षण में लिया।
पुलिस टीम ने अपचारी के कब्जे से पीली धातु के बाली के दो टुकड़े, एक पीली धातु का झुमका, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया।
Chain snatcher, पकड़ा गया बाल अपचारी नशे के शौक को पूरा करने के लिए लूट को अंजाम देता था जबकि इससे पहले की गई वारदात के चलते 307 भा.द.वि. सहित विभिन्न धाराओं में बाल संरक्षण गृह भी जा चुका है।
पुलिस टीम अब पकड़े गए किशोर के साथी की तलाश में जुटी हुई हैChain snatcher
इन बच्चों का भविष्य क्या होगा 😞😞v sad