हरिद्वार l।जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर भूकंम्प एवं भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा हेतु मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। प्रातः 10.30 बजे सूचनादाता द्वारा जनपद में भूकंप की घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त होने बाद प्रारम्भ हुआ।सायरन बजा कर आमजन को भूकंप आने की सूचना का प्रसारित की गईं। भूकंप की घटना में अंतरिक्ष सिटी में एक बहुमंजिला भवन के गिरने से मलवे में काफ़ी लोग दब गईं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना रोशनबाद में बहुमंजिला भवन भूकंप के कारण शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटित हुई जिसमें 15 लोग फंस गए। घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम द्वारा जिलाधिकारी, एसएसपी, CDO आदि उच्चधिरियों को गईं। जिलाधिकारी द्वारा IRS सिस्टम की तत्काल बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रट दके नेतृत्व में विकास भवन के सामने staging एरिया setup किया गया। सभी बिभाग द्वारा मानव संसाधन, उपकरण, jcb, पोकलेन, ट्रक आदि सहित उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने राहत बचाओ कार्य में सहयोग हेतु SDRF व NDRF से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। STAGING एरिया MANAGER द्वारा विभिन्न बिभागों के अधिकारी कर्मचारी की राहत कार्य हेतु टास्क फाॅर्स 1 व 2 टीम गठित करते हुए टीम को मय उपकरण सहित घटना स्थल की ओर रवाना किया। राहत बचाओ टीम द्वारा घटना स्थल पर राहत कार्य करते हुए लगभग डेढ़ सौ लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी, गंभीर घायल तीन लोग थी, सामान्य घायल छह लोग थे।

इसके अलावा जो दूसरी जगह पीएम आवास योजना की बिल्डिंग थी, बवंडर बिल्डिंग में आग लग गई थी आग लगने की वजह से वहां पर बहुत पैनिक था, आग लगने की वजह से 117 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। चार लोगों की डेथ हुई है तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे और पांच लोग सामान्य रूप से घायल थे। जो पीएम आवास योजना के प्रभावित लोग थे उन्हें जीएनएम सेंटर की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया, जो अतरिक्ष वाले प्रभावित लोगों को सामुदायिक भवन रोशनाबाद में शिफ्ट किया गया। पीएम आवास योजना की बिल्डिंग के पास छह बड़े दुधारू पशु की डेथ हुई है और 15 घायल भी हुए हैं, जिनमें नौ बड़े और और छह छोटे पशु थे। इन सारी चीजों को महसूस करते हुए सारी योजना बनाई गहै है, हां सारे विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे, जो इंसिडेंट कमांडर और जो स्टेरिंग एरिया के कमांडर है वह सभी लोग यहां पर उपस्थित थे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सभी टीमों के साथ सभी विभागो के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और सीएमओ भी मौजूद थे । सभी लोगों ने मिलकर मॉक ड्रिल संपन्न कराया। सिर्फ एक मॉक ड्रिल है, वास्तविक स्थिति आने पर हम किस प्रकार रिस्पॉन्ड करेंगे। यह उसकी अभ्यास प्रक्रिया है, उसकी वास्तविक ना समझे। जब कोई वास्तविक स्थिति है तो हम लोगों को समय से रेस्क्यू कर सकें ताकि लोगों को लाभ पहुंचा सके
——

10.25 बजे आज दिनांक 28.02.2025 को प्रातः 10.25 बजे भूकम्प के झटके महसूस किया गया।
10.25 बजे सूचनादाता शकील अहमद द्वारा अवगत कराया कि सिडकुल स्थित आवासीय कॉलोनी
अंतरिक्ष सिटी में भूकम्प के कारण बहुमंजिला भवन गिरने से मलवे में लगभग 10-15 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है।
10.26 बजे आपदा कंट्रोल द्वारा घटना की सूचना जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों को दी गयी।
सॉयरन व लाउड हेलर के माध्यम से आवासीय विद्यालय, अस्पताल आदि क्षेत्रों में लोगों को सर्तक किये जाने की कार्यवाही की गयी ।
10.27 बजे रिस्पॉन्सीबल ऑफिसर, डिप्टी रिस्पॉन्सीबल ऑफिसर इंडीकेट कमांडर, ऑपरेशन चीफ एवं अन्य ईओसी स्टॉफ आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे।
रिस्पॉन्सीबल ऑफिसर/जिलाधिकारी महोदय आई०आर०एस० सिस्टम के नोडल अधिकारियों के साथ जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में आपात बैठक आहूत करते हुए राहत-बचाव कार्य के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
10.28 बजे नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार स्टेजिंग एरिया मैनेजर द्वारा विकास भवन रोशनाबाद के समीप की स्टेजिंग एरिया को सक्रिय किया गया।
10.30 बजे राजस्व पुलिस, फायर, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत् पी०ए०सी०, एन०डी०आर० एफ, एस०डी०आर०एफ,. जल पुलिस, मेडिकल आदि विभागों द्वारा मय टीम व उपकरण सहित स्टेजिंग एरिया में उपस्थित हुए।
10.35 बजे सूचनादाता सतीश द्वारा अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, रोशनाबाद के समीप बहुमंजिला भवन में आग लगने के कारण भवन परिसर में लगभग 10-12 लोगों के फंसे होने की सम्भावना है।
10.39 बजे स्टेजिंग एरिया मैनेजर द्वारा टास्क फोर्स -1 एवं टास्क फोर्स-2 का गठन करते हुए राहत- बचाव कार्यों हेतु टीमों को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया । राजस्व पुलिस, फायर, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान विद्युत पी०ए०सी० एन०डी०आर०एफ० एस०डी०आर०एफ०. जल पुलिस, मेडिकल आदि विभागों द्वारा मय टीम व उपकरण साहित स्टेजिंग एरिया में उपस्थित हुए।
10.40 बजे राहत बचाव कार्यों में जिला प्रशासन के सहयोग हेतु रिस्पॉन्सीबल ऑफिसर / जिलाधिकारी द्वारा एस०डी०आर०एफ० एवं एन०डी०आर०एफ० को सहयोग हेतु अनुरोध किया गया।
10.41 बजे सिडकुल स्थित आवासीय कॉलोनी अंतरिक्ष सिटी घटनास्थल हेतु टॉस्क फोर्स-1 को तहसीलदार, भगवानपुर के नेतृत्व में 01 जे०सी०बी० के साथ 02 पुलिस वाहन जिसमें 56 सिपाहीं, 01 एम्बुलेन्स मय मेडिकल टीम, 01 वॉयरलेस स्टैटिक सेट (02 रेडियो ऑपरेटर सहित) तथा फायर टेण्डर, एस०डी०आर०एफ०, एन०डी०आर०एफ० टीम को स्टेजिंग ऐरिया से रवाना किया गया।
10.42 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना, रोशनाबाद हेतु टॉस्क फोर्स-2 नायब तहसीलदार, भगवानपुर के नेतृत्व में एक आई०आर०टी० टीम गठित कर 02 एम्बुलेन्स, 62 पुलिस बल, फायर टीम मय 02 फायर टेण्डर, सी०आई०एस०एफ०, 25 एस०डी०आर०एफ०, 20 एन०डी०आर०एफ० बल, 01 बस तथा 01 जे०सी०बी०, आरयर कटर, वुडकटर आदि उपकरणों सहित रवाना किया गया।
10.44 रिस्पॉन्सीबल ऑफिसर/जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का भ्रमण करते हुए प्रभावित व्यक्तियों से सम्पर्क, समन्वयन करते हुए करते हुए राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने तथा तहसील प्रशासन को नियमानुसार मुआवजा वितरण के निर्देश दिये गये।
10.47 बजे सिडकुल स्थित आवासीय कॉलोनी अंतरिक्ष सिटी की घटना में प्रभावित व्यक्तियों हेतु जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक केन्द्र, पूल्ड आवास कॉलोनी, रोशनाबाद में श्रीमती सुलेखा सहगल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के नेतृत्व में रिलीफ केन्द्र स्थापित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, रोशनाबाद की घटना में प्रभावित व्यक्तियों हेतु जिला प्रशासन द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज, रोशनाबाद में श्री प्रेम सिंह, नायब तहसीलदार हरिद्वार, के नेतृत्व में रिलीफ केन्द्र स्थापित किया गया।
10.50 बजे सिडकुल स्थित आवासीय कॉलोनी अंतरिक्ष सिटी की घटना में राहत-बचाव टीमों द्वारा युद्धस्तर पर बचाव का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त सूचना अनुसार घटना में 06 व्यक्तियों के मृत्यु हुई है तथा 05 गम्भीर रूप घायल हैं तथा 03 व्यक्ति सामान्य रूप घायल हैं। राहत बचाव कार्य अभी जारी है।
10.55 बजे स्वास्थ्य टीम द्वारा मामूली रूप से घायल व्यक्तियों को घटना स्थल पर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है तथा गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को भेजा जा रहा है।
10.58 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना, रोशनाबाद हेतु की घटना में राहत-बचाव टीमों द्वारा बचाव का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त सूचना अनुसार घटना में 04 व्यक्तियों के मृत्यु हुई है तथा 04 गम्भीर रूप से घायल हैं तथा 05 व्यक्ति सामान्य रूप से घायल है, रहत बचाव कार्य अभी जारी है।
11.05 बजे स्वास्थ्य टीम द्वारा मामूली रूप से घायल व्यक्तियों को घटना स्थल पर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है तथा गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को भेजा जा रहा है।
11.09 बजे सिडकुल स्थित आवासीय कॉलोनी अंतरिक्ष सिटी की घटना में लगभग 200 लोगों प्रभावित हुए हैं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, रोशनाबाद की घटना में 150 लोगों के प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन / तहसील प्रशासन द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को राहत शिविर में ले जाया गया, जहां पर उनके भोजन, पानी, बिस्तर आदि की व्यवस्था की गयी।

11.10 बजे मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर द्वारा राहत शिविर में स्वच्छाता के दृष्टिगत राहत शिविर में सैनीटाइजेशन का कार्य किया गया।
11.11 बजे गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को हायर सेन्टर रेफर हेतु रिस्पान्सीबल ऑफिसर/ जिलाधिकारी द्वारा हैली सेवा हेतु ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय को अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला आपदा अधिकारी मीरा रावत द्वारा किया गया।
मॉक अभ्यास में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एस पी जितेंद्र मेहरा, सचिव एच आर डी ए मनीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, आरटीओ रश्मि पंत, डी डी ओ वेद प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, सचिव रेड क्रॉस नरेश चौधरी, एनडीआरफ़, एसडी आर एफ, जल पुलिस, अग्निशमन अधिकारी के क्षेत्र अधिकारी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

By Shashi Sharma

Working in journalism since 1985 as the first woman journalist of Uttarakhand. From 1989 for 36 years, he provided his strong services for India's top news agency PTI. Working for a long period of thirty-six years for PTI, he got his pen ironed on many important occasions, in which, by staying in Tehri for two months, positive reporting on Tehri Dam, which was in crisis of controversies, paved the way for construction with the power of his pen. Delivered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *