पिथौरागढ़ नैनीपातल के पास एक स्कार्पियो खाई में गिरी,चार घायल SDRF ने किया रेस्क्यू
A Scorpio fell into a ditch near Pithoragarh Nainipatal, four injured, SDRF rescued
20 दिसम्बर NHPC तपोवन के कर्मचारियों को लेकर धारचूला से हल्द्वानी की ओर जा रही स्कार्पियो नैनीपातल (जाजरदेवल थाना क्षेत्रांतर्गत) के पास सड़क से लगभग 60 -70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
स्कार्पियो में कुल 4 लोग सवार थे थाना जाजरदेवल से SDRF टीम को घटना के बारे में सूचित किया गया कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुनील चन्द के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
आज 20 दिसम्बर 2023 को थाना जाजरदेवल से SDRF टीम को सूचित किया गया कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुनील चन्द के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक स्कार्पियो वाहन UK05 TA 3738 जो कि NHPC तपोवन के कर्मचारियों को लेकर धारचूला से हल्द्वानी की ओर जा रही थी, नैनीपातल (जाजरदेवल थाना क्षेत्रांतर्गत) के पास सड़क से लगभग 60 -70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त घायल लोगो तक पहुँच बनायी व वाहन में सवार 04 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों में सभी घायल धारचूला के रहने वाले हैं, गिरिराज सिंह पुत्र बाबूलाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण, उम्र 45 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला ,
टिकेंद्र राज दुग्ताल पुत्र श्यामलाल,उम्र 20 वर्ष, निवासी निगालपानी , धारचूला
(चालक) मनीष सैलाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैलाल, उम्र 28 वर्ष ,निवासी कालिका बलुवाकोट का रहने वाला है।