AIDS quiz,एड्स जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार के बच्चों ने आठ राज्यों को पछाड़ा

AIDS quiz,Children of Haridwar defeated eight states in AIDS awareness quiz competition.

शुभिका अर्पित और नवीन कुमार ने हरिद्वार और उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन किया।

AIDS quiz, नार्थ जोन स्तरीय एच0आई0वी0/एड्स क्विज प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार से शुभिका अर्पित और नवीन कुमार ने आठ राज्यों को पछाड़ उत्तराखण्ड को चैंपियन बनाकर जनपद हरिद्वार और उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन किया।

उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नार्थ जोन स्तरीय एच0आई0वी0/ एड्स के प्रति जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,AIDS quiz

AIDS quiz,एड्स जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार के बच्चों ने आठ राज्यों को पछाड़ा
AIDS quiz,एड्स जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार के बच्चों ने आठ राज्यों को पछाड़ा

नार्थ जोन स्तर परAIDSquiz,प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड सहित 09(नौ) राज्यों हिमाचल प्रदेश,चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नौ राज्यों की राज्य स्तर की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम ,नोडल अध्यापक एवं राज्यों के एस0ए0सी0एस0 (SACS) के साथ नाको, भारत सरकार के प्रतिनिधि नेशनल कन्सलेट आई0ई0सी0 एवं मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रेंकलीन द्वारा प्रतिभाग किया गया ,AIDS quiz

AIDS quiz,एड्स जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार के बच्चों ने आठ राज्यों को पछाड़ा
AIDS quiz,एड्स जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार के बच्चों ने आठ राज्यों को पछाड़ा

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड डा0 विनीता शाह, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 आशुतोष स्याना, निदेशक चिकित्सा डा0 भागीरथी जगपांगी, अपर परियोजना निदेशक उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डा0 अजय कुमार, जनपद शाखा हरिद्वार रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने प्रतियोगिता AIDS quiz, का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक उत्तराखण्ड डा0 विनीता शाह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से भी स्वास्थ्य विभाग एवं एड्स नियंत्रण समिति का यह प्रयास है कि समाज में अधिक से अधिक जन जागरूकता की जाये जिससे एच0आई0वी0 संक्रमण किसी भी व्यक्ति को नहीं हो, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ जनमानस भी अपने स्तर से समाज को जागरूक करें और संयमित व्यवहार करते हुए भावी पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनें।

नाको से कंसलटेंट आई0ई0सी0 एवं मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रैंकलिन के पर्यवेक्षण में AIDS quiz,क्विज प्रतियोगिता को चार चरणों में आयोजित किया गया, प्रत्येक चरण में एड्स विषय एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तर किये गये, चारों चरणों के उपरान्त जनपद हरिद्वार रेडक्रास द्वारा नामित श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर से उत्तराखण्ड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के प्रतिभागी शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, जनपद, राज्य एवं इण्डियन रेड क्रास का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाया तथा उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी माह में जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अपना स्थान पक्का किया।

द्वितीय स्थान जम्मू कश्मीर की समाईम प्रभा एवं अभिषेक शर्मा तथा तृतीय स्थान राजस्थान से भूमिका एवं श्रेया अग्रवाल ने प्राप्त किया।

प्रोत्साहन पुरस्कार उत्तर प्रदेश के आयुष भारती एवं मानस निगम को दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की टीम के नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी, नोडल अध्यापक श्रीमती पूनम एवं प्रतिभागी शुभिका अर्पित, नवीन कुमार को 50,000 (पचास हजार) रूपये का चैक, प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र अपर परियोजना निदेशक एड्स नियंत्रण समिति के डा0 अजय कुमार ने प्रदान किया।

महानिदेशक डा0 विनीता शाह ने भी सभी प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। श्री राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर,हरिद्वार के निदेशक राजीव भल्ला एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने विशेष रूप से अपने स्कूल की नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं विजेता छात्र-छात्रा शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार को बधाई दी।

हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनीष दत्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0 शाक्य ,डी0टी0ओ0 डा0 आर0 के0सिंह, एड्स नियंत्रण समिति से डा0 हेमन्त कुमार ने भी हरिद्वार रेड क्रास सचिव/नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी, नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्रा अर्पित एवं नवीन कुमार को विशेष बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी तथा उत्तराखण्ड टीम आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्टीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर चैंपियन बने, जिससे जनपद हरिद्वार के साथ उत्तराखण्ड राज्य का नाम सम्पूर्ण भारत में गौरवान्वित होगा,AIDS quiz,

मुख्य चिकित्साधिकारी ने विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को राष्टीय प्रतियोगिता के लिये तैयारी हेतु मार्गदर्शन के साथ हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। प्रतियोगिता में कर्नल डा0 आलोक, उपनिदेशक वित्त महेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक आइ0आइ0सी0 अनिल सती, उत्तराखण्ड रेड क्रास उप सचिव हरीश शर्मा सहित नाको, यूसैक्स, एड्स नियंत्रण समिति , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा इण्डियन रेड क्रास उत्तराखण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय सहभागिता की,AIDS quiz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *