आज ही 30 अगस्त शाम को बांधे रक्षा बंधन -आचार्य नितिन शुक्ल
रक्षा बंधन को लेकर इस वर्ष 2023 में गहरे असमंजस की स्थिति बनी हुई है , सभी भाई बहन एक दूसरे के शुभ और रक्षा को लेकर चिंतित है |
रक्षा बंधन श्रवण मास की पूर्णिमा को ही किया जाता है लेकिन इस वर्ष पूर्णिमा सुबह 10.58 मिनट से लग रही है और इसके साथ ही भाद्र भी पूरा दिन लगी रहेगी क्योंकी भद्राकाल किसे भी शुभ कार्य के लिए याचा नहीं माना जाता है तो ऐसे में क्या करें, केसे और कब बहनें अपने भाई को राखी, कौन सा समय है शुभ Newsok24.com आपके लिए लाया है समस्या का समाधान जानिए विद्वान पंडित आचार्य नितिन शुक्ल क्या ने क्या सुझाया है समाधान देखें वीडियो और जाने क्यों मनाए रक्षा बंधन आज ही 30 अगस्त को |