रक्षाबंधन पर एसएसपी ने दिए बहनों को मोबिल उपहाररक्षाबंधन पर एसएसपी ने दिए बहनों को मोबिल उपहार

रक्षाबंधन पर एसएसपी ने दिए बहनों को मोबिल उपहार

त्यौहार के मौके पर लौटाए खोए हुए 366 मोबाईल फोन

उम्मीद छोड़ चुकी बहनों चेहरों पर बिखरी मुस्कान,जताया आभार

विगत 11 माह में बरामद किए गए हैं डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल 

साईबर सेल हरिद्वार की चार महीने की मेहनत का कमाल खोए मोबिल फोन मालिकों के चेहरों पर तो मुस्कान लाया ही,मोबाइल फोन चोरों में खौफ,और अपने नाम एक अच्छा रिकॉर्ड भी दर्ज किया है|

आज 30 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।

त्यौहार  के मौके पर लौटाए खोए हुए 366 मोबाईल फोन
त्यौहार के मौके पर लौटाए खोए हुए 366 मोबाईल फोन

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए विगत 4 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 66,48,000रु0 के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं,इसमें से कुछ मोबाईल फोन विभिन्न राज्यो से आये तीर्थ यात्रियों के हैं,जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं।

इस दौरान साईबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली।

विगत 11 माह में बरामद किए गए हैं डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल
विगत 11 माह में बरामद किए गए हैं डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल

प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया।

पिछले 11 माह में (अक्टूबर22 में 184 मोबाइल, 30 लाख; दिसंबर-22 में 202 मोबाइल, 33 लाख; मार्च-23 में 252 मोबाइल, 45 लाख; अगस्त-23 में 366 मोबाइल, करीब 66 लाख) साइबर सेल के द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी कुल कीमत लगभग 1,72,87,000/- रुपए है।
पिछले ग्यारह महीनों में पुलिस ने एक करोड़ बहतर लाख सतासी हजार कीमत के फोन उनके मालिकों तक पहुंचाए हैं |

पुलिस टीम:-
1- Insp. पृथ्वी सिंह (प्रभारी साईबर क्राईम सैल)
2- SI नवीन कुमार
3- HC विवेक यादव
4- HC शक्ति सिंह गुसांई
5- HC अरुण कुमार
6- HC योगेश कैन्थौला
7- LC रेणू कल्याण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *