Accident, उत्तराखंड रोडवेज की बस ने दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत, एसएसपी हरिद्वार ने दुर्घटना का मौके पर मामले को संभाला।
Accident, Uttarakhand Roadways bus crushed two youths, they died on the spot, SSP Haridwar handled the accident case on the spot.
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल, ने मंगलौर जाते हुए रास्ते में दुर्घटना का जायजा लिया।
Accident, खटका व नगला इमरती हाईवे के बीच कोतवाली रुड़की क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या uk-08 pa1981 ने स्प्लेंडर मोटर साईकिल संख्या UK17s 4136 सवार दो युवकों को मोटरसाइकिल सहित बुरी तरह कुचल दिया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Accident, दुर्घटना के दौरान एसएसपी हरिद्वार मंगलौर जा रहे थे, दुर्घटना देख एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मंगलौर जाने से पहले। गाड़ी से उतर कर पूरी व्यवस्था को कंट्रोल में किया, और ट्रैफिक खुलवाया, दुर्घटना के शिकार लोगों को सरकारी गाड़ी में अस्पताल भिजवाया, लोगों से बातचीत करके जानकारी ली, मौके पर तत्काल पुलिस फोर्स बुलाया दुर्घटना आज 24.09.2024 को दिन में खटका व नगला इमरती हाईवे के बीच कोतवाली रुड़की क्षेत्र में हुई।
Accident, सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत दो व्यक्ति मंदान पुत्र इलियास निवासी गड़ी संघीपुर लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष व शादाब पुत्र शहजाद निवासी उपरोक्त उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत हत्या प्रकरण में मौका मुआयना हेतु जाते समय कप्तान द्वारा एक्सीडेंट देखकर अपनी गाड़ियों को काफिला रुकवाया और मौके पर निर्णय लेते हुए एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी एचपी-6 में दोनों घायलों/मृतकों को स्वयं व अपने ड्राइवर एवं गनर तथा राहगीरों की सहायता से सरकारी अस्पताल भिजवाया।
Accident, कप्तान द्वारा स्वयं आगे खड़े रहकर दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ियों के लंबे जाम को खुलवाया और मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को बुलाया, व्यवस्था पूरी तरह सुचारु होने तक कप्तान मौके पर मौजूद रहे।
दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से मय बस चालक के थाने भिजवाया गया।
पुलिस द्वारा सूचना देने पर मृतक के रिश्तेदारों को सूचित कर अस्पताल भेजा मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है,Accident