Accident,देहरादून- सुवाखोली मसूरी मार्ग पर एक वाहन 400 मीटर खाई में गिरा,2 की मौत
SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान, शवों को निकाल किया पुलिस के हवाले।
Accident,आज देर शाम मसूरी से उत्तरकाशी जा रहे कार सवार तीन लोग सुवाखोली-मसूरी मार्ग पर बाटाघाट पुलिस चौकी से 5-6 किमी आगे कार अनियंत्रित होने से लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
Accident,देहरादून- सुवाखोली मसूरी मार्ग पर एक वाहन 400 मीटर खाई में गिरा,2 की मौत
8अगस्त 2023 को सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून ने एसडीआरएफ को घटना से अवगत कराया गया ।
Accident,घटना की सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से HC सुशील कुमार के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
दुर्घटनाग्रस्त कार में 3 लोग सवार थे जो उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे, परन्तु रास्ते में कार अनियंत्रित होने से खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
कार में सवार 3 लोगों में से 1 सवार गंभीर घायल हो गया था जबकि 2 की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
स्थानीय पुलिस द्वारा एक युवक मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- धनारी, धारकोट, उत्तरकाशी को घायल अवस्था तथा महिला रेशमी नौटियाल पत्नी विवेकानंद नौटियाल, निवासी- धनारी, धारकोट, उत्तरकाशी,के शव को पूर्व में ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में एक पुरुष संदीप उनियाल पुत्र,प्यारे लाल, उम्र- 48 वर्ष, निवासी- उनियाल गांव, टिहरी गढ़वाल के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,Accident