Durghatna,उत्तरकाशी के कुमराडा में बजरी ले जाता डम्पर पलटा, ड्राईवर दबा।
Durghatna, Dumper carrying gravel overturned in Kumrada, Uttarkashi, driver buried.
दुर्घटनाग्रस्त ड्राईवर को SDRF ने डम्पर के नीचे से रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल।
Durghatna,उत्तराखंड उत्तरकाशी के कुमारड़ा क्षेत्र के पास एक डम्पर क्रेशर से बजरी लेकर जाते हुए अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलट कर मार्ग से नीचे की तरफ पलट गया।
दुर्घटना में डम्पर का ड्राइवर 24 वर्षीय किशन थापा पुत्र भगत राम, निवासी- देहरादून डम्पर के नीचे दब गया Durghatna,
घटना आज 13 दिसंबर 2023 की है, घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा SDRF को देते हुए स्यांसु पूल के पास कुमारड़ा में डम्पर (UA07 Y 0121) के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी ,Durghatna,
घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से HC मनोज चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त डम्पर क्रेशर से बजरी लेकर जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलट कर मार्ग से नीचे की तरफ पलट गया, Durghatna,
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए डम्पर के नीचे दबे चालक को निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया ,Durghatna.