Air ambulance crashes , ऋषिकेश एम्स की एयर एंबुलेंस केदारनाथ में क्रैश।
Air ambulance crashes , Rishikesh AIIMS air ambulance crashes in Kedarnath.
पायलट सहित एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ सुरक्षित, एक महिला पेशेंट को केदारनाथ से एम्स लाने के लिए उड़ी थी एयर एंबुलेंस।
पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा काल से राहत के लिए पिछले साल 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संजीवनी हैली एम्बुलेंस का लोकार्पण किया था।
Air ambulance crashes , ऋषिकेश एम्स से एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ केदारनाथ से एक महिला यात्री को रेस्क्यू कर ऋषिकेश लाने के लिए सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे एम्स कैम्पस से उडा था।

लेकिन केदारनाथ पहुंच कर लैंडिंग के समय एम्बुलेंस की टेल क्रैश हो गई। घटना के समय पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग को अंजाम दिया, जिससे पायलट सहित एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ की जान बच गई, हालांकि रेस्क्यू की जाने वाली महिला को चिकित्सा सुविधा देने में अब थोड़ा विलम्ब हो सकता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा काल से राहत के लिए पिछले साल 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संजीवनी हैली एम्बुलेंस का लोकार्पण किया था।