AISNA,ने उत्तराखंड से दिल्ली तक लहराया परचम,दो सदस्य भारतीय प्रेस काउंसिल,दो सदस्य उत्तराखंड समितियों में नामित।
AISNA, hoisted its flag from Uttarakhand to Delhi, two members nominated in Indian Press Council, two members nominated in Uttarakhand committees.
आईसना पत्रकारों को उनके हितों की रक्षा और सरकार की उपेक्षा के खिलाफ एक मंच प्रदान करता है- आरती त्रिपाठी
शशि शर्मा उत्तराखंड सरकार पत्रकार कल्याण कोष समिति में चयनित
AISNA, देशभर के छोटे और मध्यम आकार के समाचार पत्रों के मालिकों, संपादकों और पत्रकारों के हितों के लिए पिछले चालीस वर्षों से अधिक समय से संघर्षरत ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर एसोसिएशन (AISNA) ने इस वर्ष उत्तराखंड सरकार से लेकर दिल्ली प्रेस काउंसिल तक अपनी सक्षमता का परचम बुलंद किया है।

3 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में
ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन के दो राष्ट्रीय पदाधिकारियों सुविख्यात पत्रकार सुश्री आरती त्रिपाठी एवं अरुण त्रिपाठी को PCI प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में विधिवत सदस्य रुप में शामिल किया गया।

वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड सरकार द्वारा स्थापित पत्रकार कल्याण कोष समिति में आईसना उत्तराखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठता सूची में सबसे उपर गिनी जाने वाली महिला पत्रकार श्रीमती शशि शर्मा को नामित किया गया, इसके साथ ही उत्तराखंड समाचार पत्र सूचिबद्धता समिति में आईसना के प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार सोमपाल के नामित किया गया।
सभी की नियुक्ति पर प्रदेश भर के पत्रकारों ने अति हर्ष का प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों के हित के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया।
आरती त्रिपाठी और अरुण त्रिपाठी ने कहा भारत के राजपत्र में अधिसूचित संस्था ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन छोटे और मध्यम आकार के समाचार पत्रों के मालिकों, संपादकों और पत्रकारों का एक संगठन है, जो उनके हितों की रक्षा करता है और उन्हें सरकार की उपेक्षा के खिलाफ एक मंच प्रदान करता आया है, उन्होंने कहा लघु एवं मध्यम समाचार पत्र ही भारत सरकार व राज्य सरकार की ग्रामीण योजनाओं को सुदूर गांव गांव में जन-जन तक पहुचाने का कार्य करता आया है और हमेशा करता रहेगा
आरती त्रिपाठी ने कहा हमारी एकजुटता और विशाल शक्ति का परिचय भारत देश की स्वतन्त्रता के इतिहास मे लिखा हुआ है ।
आरती त्रिपाठी ने कहा उत्तराखंड में हमें पत्रकारों के हितों में काम करने के लिए कुशल और सक्षम नेतृत्व मिला है मै वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती शशि शर्मा को उनकी उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष में और सोमपाल जी को सूचिबद्धता समिति में सदस्य नियुक्ति के लिए ढेरों शुभकामनाएं देती हूं ।
