केदारनाथ रुट के सभी विद्यालय साउंड प्रूफ किये जायेंगे- सतपाल महाराज

All schools on Kedarnath route will be sound proofed – Satpal Maharaj

उत्तराखंड 26जून उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान उडने वाले हैलिकॉप्टरों से तेज ध्वनि और शोर के कारण छात्र छात्राओं को पढाई में आ रही भारी परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बडा फैसला लिया है।
रविवार को दिये अपने एक बयान में उन्होंने कहा केदारनाथ रुट पर स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हेली सेवा के दौरान उसके शोर-शराबे से पढाई में हो रही परेशानी को देखते हुए सभी स्कूल भवनों को साउंडप्रूफ करने के निर्देश जिला प्रशासन को दे दिये गये हैं।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा के दौरान आये दिन उठते विवादों को लेकर बडा बयान दिया है उन्होंने कहा यात्रा के दौरान आस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा, जानवरों के साथ अमानवीय कृत्य या फिर अफवाह फैलाने का मामला हो… दोषी पाए जाने पर सभी को दण्डित किया जायेगा।

उन्होंने कहा चारधाम एवं हेमकुण्ड यात्रियों के पंजीकरण के तहत अभी तक 48,79,698 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की बुकिंग के तहत अभी तक 20 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग भी की जा चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *