उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण।

Uttarakhand, the Chief Minister did a surprise inspection of the disaster control room.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी वर्षा से स्थिती बिगड़ी।

उत्तराखंड,25 जून इस समय केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह मलबा गिरने और पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी के गिरते झरनों के कारण हालात नाजुक बनी हुई है।


उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम मुस्तैदी से कर रहे हैं।
अपुष्ट सूचना के अनुसार फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।

प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़ते हालात को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर प्रदेश में बारिश की स्थिति का जायजा लिया।

सभी जिलों के साथ परस्पर संवाद एवं समन्वय लगातार बनाकर रखें धामी। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए हरदम अलर्ट रहें सभी विभाग धामी।

मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश में मौसम की वर्तमान स्थिति, बारिश की स्थिति, बारिश से हुए जलभराव एवं नुकसान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य के अंतर्गत जिन जिलों में अत्यधिक बारिश जारी है एवं आगे भी भारी वर्षा की संभावना है उन सभी जिलों के साथ परस्पर संवाद एवं समन्वय बनाकर रखें ताकि आपातकाल की स्थितियों से समय रहते निपटा जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को आपदा राहत एवं बचाव कार्यों हेतु हमेशा अलर्ट मोड के रहने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश भर में नदी एवं नालों के इर्दगिर्द रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जाए, लोगों को पुनर्वास करने की स्थिति में प्रत्येक जिले में पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरा, राहत सामग्री हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा जलभराव की स्थिति में पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी जरूरी है,आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर एडवांस में जेसीबी मशीन की भी व्यवस्था की जाये।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य, पुलिस, एस.डी.आर.एफ कर्मियों की भी आपदा की दृष्टि से पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या, भारी बारिश के बीच चार धामों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने श्री केदारनाथ धाम का ऑनलाइन माध्यम से लाइव अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अधिकारी हरिद्वार, जिलाधिकारी पिथौरागढ़, जिलाधिकारी चमोली से फोन से वार्ता कर वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार शहर के विभिन्न इलाकों में हो रहे जलभराव की स्थिति से जल्द निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सीमांत क्षेत्र चमोली एवं पिथौरागढ़ में भी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *