All the tricks failed, सारे तिकडम फेल, दस लाख के मोबाइल फोन और एसेसरीज बरामद, देखें कहां ?
All the tricks failed, mobile phones and accessories worth ten lakhs recovered, where to see?
दिवाली की रात हुई थी मोबाइल फोन की दुकान में चोरी,
बरामद मोबाइलों में 40 से अधिक I-Phone, सेमसंग, विवो जैसे ब्रांड के मोबाइल मिले।
All the tricks failed, दिवाली की रात दस लाख के मोबाइल फोनों के साथ चोर दुकान का सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी अपने साथ लेते गये थे ताकि पकडे न जा सकें लेकिन तकनीक के आगे सारी तिकड़म ना कामयाब रही, पुलिस ने 6 दिसंबर की रात संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए होटल ग्रेड लज्जा के पास एक व्यक्ति शौकिन को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के कुल 06 आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 की पेड, 16 व टेमपर्ड ग्लास व अन्य मोबाईल फोन के टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड बरामद कर लिए।,All the tricks failed,
घटना थाना बहादराबाद के अंतर्गत
दीपावली की रात को घटी, चोरों ने मोबाइल शॉप की दीवार तोड़ लाखों का सामान चोरी कर लिया था।
दीपावली की रात मोबाइल शॉप की दीवार तोड़कर की गई इस चोरी के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद में मु0अ0स0 517/23 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत किया गया था, All the tricks failed
जनपद में घटित चोरी की घटनाओं के खुलासे को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चोर व चोरी के माल के खरीददार को दबोचने में सफलता हासिल की।
All the tricks failed, पुलिस ने शौकिन को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के कुल 06 आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 की पेड, 16 व टेमपर्ड ग्लास व अन्य मोबाईल फोन के टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड बरामद किए गए।
अभियुक्त ने चोरी के आरोप स्वीकारते हुए बताया गया कि उसने चोरी किए गए सामान में से कुछ माल मुजफ्फरनगर निवासी युवक को बेचा है।
अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी माल के खरीददार को भी पुलिस टीम ने अन्य माल व माल खरीदने में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचा।
दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए चोरी-चकारी और दो नम्बर के काम करते थे, मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर गिरफ्तार अभियुक्त शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0 और दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई मुजफ्फरनगर उ0प्र0 को न्यायालय में पेश किये जाने की तैयारी की जा रही है।
चोरों से बरामद समान में आई फोन- 06,
टच स्क्रीन मोबाइल- 28, की पैड- 10,
टेमपर्ड ग्लास, अन्य टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड तथा चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा व डी0वी0आर सहित घटना करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद की है, All the tricks failed,
अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस टीम के साथ सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर हरिद्वार, नरेश सिंह राठौड, थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार, उ0नि0 प्रदीप राठौर, थाना बहादराबाद हरिद्वार, उ0नि0 विजय प्रकाश, थाना बहादराबाद हरिद्वार,अपर उ0नि0 तरूण कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार, का0 1009 मुकेश नेगी, थाना बहादराबाद हरिद्वार, का0 747 वीरेन्द्र, थाना बहादराबाद हरिद्वार, का0 1132 रणजीत, थाना बहादराबाद हरिद्वार शामिल थे ,All the tricks failed