Ardh Kumbh 2027, अर्ध कुंभ 2027 के सभी स्थाई व अस्थाई प्रवृत्ति के कार्यों को दिसंबर 2026 तक पूरा करने हमारा लक्ष्य – मुख्य सचिव आनंद वर्धन।

Ardh Kumbh 2027, Our target is to complete all the permanent and temporary works of Ardh Kumbh 2027 by December 2026 – Chief Secretary Anand Vardhan.

नजीबाबाद हाईवे पर गौरी पार्किंग स्थल में मेले के लिए मल्टी मॉडल हब, तथा चंडीदेवी रोपवे स्थान का भी किया मुख्य सचिव ने निरिक्षण।

गंगा किनारे बनेंगे 15 नये घाट,बैरागी कैम्प, दक्षद्वीप क्षेत्र में मायापुर स्कैप चैनल दोनों ओर होगा निर्माण।

Ardh Kumbh 2027, हरिद्वार अर्ध कुंभ 2027 के लिए किये जाने वाले सभी स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्य एवं घाटों का विस्तारीकरण आदि दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मेलाधिकारी जिलाधिकारी एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओ के अधिकारियों को दिया।

2027 के अर्ध कुंभ को दिव्य एवं भव्य तथा कुंभ के समानांतर ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज हरिद्वार में मेला क्षेत्र का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया, मुख्य सचिव आनंद वर्धन 2010 कुंभ मेले के मेलाधिकारी पद पर आसीन रह चुके हैं उनका कुंभ मेले का अनुभव अपना असर ज़रूर दिखायेगा।

नजीबाबाद हाईवे पर गौरी पार्किंग स्थल में मेले के लिए मल्टी मॉडल हब बनाया जाना है जिसका निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने, चण्डी देवी मन्दिर तक रोपवे के निर्माण के लिए चुने गए स्थल का भी निरीक्षण किया।
मेले के लिए बैरागी कैम्प क्षेत्र, दक्षद्वीप क्षेत्र में मायापुर स्कैप चैनल के दोनो 15 और नये घाटों के निर्माण  किये जाने है,इस कार्य के योजना का निरीक्षण भी मुख्य सचिव ने किया।
अखाड़ों एवं धार्मिक संस्थाओं के कैम्पिंग की योजना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आईरीस सेतु से श्री यंत्र मन्दिर होते हुए मातृ सदन तक मार्ग के सुदृढ़ीकरण योजना का एवं उक्त मार्ग के मध्य 700 से 800 मी0 की कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने जाने की योजना कार्य का निरीक्षण,नक्षत्र वाटिका के समीप कनखल ऐरिया कैनाल फ्रन्ट डेवलपमेन्ट योजना जिसके अन्तर्गत नक्षत्र वाटिका के पास पार्किंग ऐरिया, लैण्ड स्कैपिंग, पैदल स्थाई पुल चौड़ाई 7.0 मी0 (01 पुल दक्ष मन्दिर को जोडने हेतु एवं 01 पुल बैरागी क्षेत्र से सतीघाट को जोड़ने हेतु) कार्य का निरीक्षण, शमशान घाट कनखल के सामने  01 नग अतिरिक्त स्थाई सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण,आनन्दमयी पुलिया से जान्ह्वी डेल होटल तक सिल्टइजैक्टर के ऊपर सड़क निर्माण की योजना कार्य का निरीक्षण,आनन्दमयी पुलिया से झंडा चौक कनखल है होते दक्ष मन्दिर मार्ग का निरीक्षण एवं झंडा चौक कनखल के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण,भीमगोड़ा स्थित खड़खड़ी शमशान घाट को चमगाद्ध टापू से जोड़ने हेतु स्थाई सेतु निर्माण कार्य का निरीक्षण एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने मेलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओ के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि 2027 का कुंभ दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित किया जाए।इसमें जिस स्तर से जो भी स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्य एवं घाटों का विस्तारीकरण आदि कार्य किए जाने है,उन कार्यों को दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिए जाए तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत जिन घाटों पर रेलिंग लगाई जानी है उन घाटों पर प्राथमिकता से रेलिंग का कार्य किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ मेलाअधिकारी सोनिका,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो कार्य किए जाने है उन कार्य को तत्परता एवं समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए गए ।
जनपद आगमन पर मेलाधिकारी सोनिका,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य सचिव का स्वागत किया।
मेलाधिकारी सोनिका एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनका संबंधित अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता सिंचाई सुभाष चंद पांडे,मुख्य अभियंता सिंचाई चंद्र शेखर सिंह,डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध,अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती,सचिव एचआरडीए मनीष सिंह,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,एसपी सिटी पंकज गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीके सिंह,अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता,अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Shashi Sharma

Shashi Sharma Working in journalism since 1985 as the first woman journalist of Uttarakhand. From 1989 for 36 years, she provided her strong services for India's top news agency PTI. Working for a long period of thirty-six years for PTI, he got her pen ironed on many important occasions, in which, by staying in Tehri for two months, positive reporting on Tehri Dam, which was in crisis of controversies, paved the way for construction with the power of her pen. Delivered.

One thought on “Ardh Kumbh 2027, अर्ध कुंभ 2027 के सभी स्थाई व अस्थाई प्रवृत्ति के कार्यों को दिसंबर 2026 तक पूरा करने हमारा लक्ष्य – मुख्य सचिव आनंद वर्धन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *