Around 8 lakh people, बुद्ध पूर्णिमा (बैसाख पूर्णिमा) पर आज हरिद्वार में लगभग 8 लाख लोगों ने गंगा स्नान किया।

Around 8 lakh people, took bath in Ganga in Haridwar today on Buddha Purnima (Baisakh Purnima).

Around 8 lakh people, बुद्ध पूर्णिमा जिसे बैसाख पूर्णिमा भी कहा जाता है के स्नान के अवसर पर आज देश भर के विभिन्न हिस्सों से आये श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर पवित्र गंगा में डुबकी लगा कर दान-पुण्य किया।

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज देर शाम गंगा आरती तक 7,75,000 श्रद्धालुगणों द्वारा हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान किया,Around 8 lakh people,

हिन्दू धर्म में वैशाख महिने की पूर्णिमा तिथि भी भगवान विष्णु व शक्ति स्वरूपा देवी लक्ष्मी की उपासना के लिए बहुत शुभ बताई गई है। माता लक्ष्मी को सुख-समृद्धि, धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना गया है, Around 8 lakh people

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *