*आरएसएस वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपालजी की अस्थियां गंगा में विसर्जित*
हरिद्वार।राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक दिवंगत स्नेहपाल सिंह की अस्थियां आज विधिविधान से कनखल स्थित सती घाट पर माँ गंगा की पावन धारा में विसर्जित की गई। पूर्वकालिक स्वयंसेवक अरविंद,नाती सुरेंद्र मालिक,अंजुल त्यागी,राजेन्द्र मेहरा,विनोद फोगाट,विनय बत्रा,देवेंद्र बिष्ट आदि दिवंगत प्रचारक का अस्थि कलश लेकर पहुंचे थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने दिवंगतात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्नेहपाल जी जैसे स्वयंसेवकों ने संघ को अपने खून पसीने से सींचा है संघ की 100 वर्ष की यात्रा में ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्पण रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्य अध्यक्ष रवि देव आनंद ने दिवंगत स्नेहपाल जी के साथ बीते अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्नेहपाल जी ने तन समर्पित, मन समर्पित और यह पूरा जीवन समर्पित मां भारती के चरणों में अपना सब कुछ नौछावार कर हजारों लाखों स्वयंसेवक के प्रेरणा सूत्र बने। विहिप प्रान्त सन्गठन मंत्री अजय कुमार ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि एकल अभियान के तहत स्नेहपाल जी का राष्ट्र प्रेम अटूट रहा,अपने अंतिम क्षणों में भी माँ भारती का चिंतन व आराधना उनके जीवन को दर्शाती है।
श्रद्वाजंलि देने वालो में आरएसएस के विभाग प्रचारक राकेशजी,विधा भारती प्रान्त निरिक्षक विजय पाल जी,विहिप प्रान्त कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल अग्रवाल, जिला प्रचारक जगदीप, विहिप विभाग सन्गठन मंत्री अमित कुमार,बजरंग दल प्रान्त संयोजक अनुज वालिया, सह संयोजक सौरभ चौहान,नवीन तेश्वर वीरसेन मानव,भानु जी, सेवा प्रमुख अनिल भारतीय,बलदेव राज छाबड़ा, अमित शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।