पढाई के साथ ऐश की आदत ने बीटैक छात्र को बनाया शातिर चोर
Ash’s habit with studies made B.Tech student a vicious thief
आठ से दस लाख कीमत के महंगे बाईस मोबाइल बरामद, पुलिस ने भेजा जेल
मां बाप के सपने और अपना भविष्य तबाह कर बैठा नवनीत
आठ से दस लाख कीमत के बाईस महंगे मोबाइल, जिससे पुलिस ने बरामद किए हैं वो कोई सामान्य उठाईगिरा नहीं बल्कि ये शातिर एक बी टैक का छात्र है।
B.S.M. डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा छात्र नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर, थाना वजीरगंज, लखनऊ, उतर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रह रहा है।
घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर आरोपी युवक ने अपने खर्चे पूरे करने के लिए मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा।
सम्भवतः अपनी किन्ही बुरी आदतों के कारण पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने पूरे भविष्य को और मां बाप के सपनों को नवनीत ने तबाह कर दिया है।
दरअसल ये चोर तब पुलिस के रडार पर आया जब 14 जून 2023 को सुखधाम दादू बाग कनखल निवास शिवांश माहेश्वरी ने थाना कनखल में आकर सूचना दी कि प्रेम नगर आश्रम पुल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी व उसके दोस्त की स्कूटी से मोबाइल चोरी कर लिए थे।
सूचना पर तुरंत मुवमेंट दिखाते हुए घटनास्थल के नजदीक मौजूद सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह ने एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे दोनों मोबाइल बरामद किए।
पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह B.S.M. डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है और वर्तमान में कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रह रहा है। घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर आरोपी युवक द्वारा मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा गया और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा।
अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी के कुल 22 मोबाइल, 6 चाबियां, 16 सिम कार्ड व 3 मेमोरी कार्ड बरामद किए हैं।
शातिर बदमाश को पकड़ने में पुलिस टीम- SI भजराम चौहान, SI कमलकांत रतूड़ी
C. गोपाल सिंह (सीपीयू), C. प्रदीप सिंह (सीपीयू),C. अरविंद नौटियाल (थाना कनखल), C. जसवीर (थाना कनखल)
शामिल थे।