Baba Ramdev again, सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर फटकार, आदेश के बाद भी क्यों छापे भ्रामक विज्ञापन।
Baba Ramdev again, reprimanded by Supreme Court, why did he print misleading advertisements even after the order?
हम आज बहुत सख्त आदेश पारित करने जा रहे हैं- कोर्ट
Baba Ramdev again, सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर बाबा रामदेव के अखबारों में छपे विज्ञापनों को ले कर फटकार लगाई है |
पिछले साल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी के विरुद्ध अनर्गल प्रचार पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी याचिका पे नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने बाबा रामदेव को एलोपैथी जैसी आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के खिलाफ दुषप्रचार बंद करने को कहा था,Baba Ramdev again
आज फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के दौरान जज साहब ने बाबा राम देव को कड़ी फटकार लगाई, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की खंडपीठ सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कर रही है,जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने कोर्ट में नाराजगी जताते हुए कहा, कोर्ट के मना करने के बाद भी बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से अखबारों में भ्रामक विज्ञापन छापने का साहस कैसे किया ?Baba Ramdev again
कोर्ट में अखबार दिखाते हुए जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने कहा अखबारों में छपने वाले विज्ञापन भ्रामक हैं ,कोर्ट ने पतंजलि की और से पैरवी करने वाले वकील से पूछा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी भ्रामक विज्ञापनों के प्रकाशन का साहस किस तरह से पतंजलि आयुर्वेद कर रहा है,Baba Ramdev again
जस्टिस अहसानुद्दीन ने कहा हमारे आदेश के बाद भी आपने यह विज्ञापन लाने की हिम्मत की है क्या आप कोर्ट को लुभाना चाहते हैं, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने कहा मैं प्रिंट आउट और अनुलग्नक लेकर आया हूं, हम आज बहुत सख्त आदेश पारित करने जा रहे हैं।
इस विज्ञापन को देखिए उन्होंने कोर्ट में अखबार दिखाते हुए कहा इस विज्ञापन को देखिए आप कैसे कह सकते हैं कि आप बीमारी बिल्कुल ठीक कर देंगे।
हमारी चेतावनी के बावजूद आप विज्ञापन जारी कर रहे हैं कि हमारी चीज रसायन आधारित दावों से बेहतर है।पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापनों के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जो याचिका दायर की थी उस याचिका में साक्ष्य आधारित दवा को बदनाम करने के लिए बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पतंजलि से ऐसे विज्ञापनों को प्रकाशित नहीं करने के आदेश दिए थे।और ऐसे विज्ञापन प्रकाशित करने पर एक करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है यह चेतावनी दी थी।,Baba Ramdev again
अब सम्भावना है कि कोर्ट अपनी पिछली चेतावनी के अनुसार एक करोड़ रुपये का जुर्माना पतंजलि पर ठोकता है क्या?,Baba Ramdev again
ओह। बाबा रामदेव आपको फिर। कोर्ट से फटकार पड़ गई