Bageshwar: Five people swept away in debris, बागेश्वर, ग्राम सिमोटी में बादल फटने पांच लोग मलबे में बहे तीन मकान ध्वस्त।
Bageshwar: Five people swept away in debris, and three houses destroyed due to cloudburst in village Simoti.
SDRF राहत व बचाव कार्य में जुटी किये 2 शव बरामद।
Bageshwar: Five people swept away in debris, उत्तराखंड के जिला बागेश्वर में आज 29 अगस्त को बादल फटने से तीन मकान मलबे के साथ बह गए तथा इस आपदा में कई लोगों के लापता होने की भी सूचना है।
बागेश्वर के कन्याली कोट पोसारी/ग्राम सिमोटी क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे SDRF के दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 2 लोगों के शव बरामद किए तथा कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जबकि मलबे के साथ बहे लगभग तीन अन्य लोगों की खोज अभी जारी है
बागेश्वर में आई आपदा की सूचना पर SI संतोष परिहार के हमराह SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी एक व्यक्ति को घायल अवस्था में सुरक्षित निकाल लिया गया था।
SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो अभी भी जारी है स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस, NDRF इत्यादि के साथ सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।